घर के वास्तु दोष दूर करने के सरल और प्रभावशाली उपाय

0

वास्तु शास्त्र के अनुसार धन संबंधी परेशानियों का कारण ज्यादातर आपके घर में ही मौजूद होता है. जिसको हम कई बार अनदेखा कर देते है. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते है तो आपके घर के सभी वास्तु दोष दूर किये जा सकते है और धन वृद्धि में कोई बाधा नहीं आती है.

  1. घर बनाते वक्त दरवाजे और खिड़कियां सम संख्या में बनाये और सीढ़ियां विषम संख्या में बनाये.
  2. मंदिर में स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें. स्फटिक असली होगा तो ज्यादा प्रभाव देगा.
  3. घर में गणेशजी की एक से अधिक मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, सिर्फ पूजा घर में ही एक मूर्ति रखे.
  4. बाथरूम और रसोई एक कतार में या आमने-सामने होना दोषकारक माना जाता है.
  5. घर के अंदर आशीर्वाद मुद्रा में कोई मूर्ति या चित्र लगाते है तो ध्यान रखे कि उनका मुंह घर के बाहर की तरफ हो. सिर्फ गणेशजी का मुंह घर के अंदर की तरफ होना चाहिए क्योंकि गणेश के पीछे दरिद्रता रहती है.
  6. घर के ड्राइंगरूम में गाय, मोर, मृग आदि में से किसी एक चित्र का जोड़ा रखें. उनका मुंह एक-दूसरे की तरफ होना चाहिए.
  7. बीम के नीचे बिंदु चिप्स लगाकर बीम के दोषो को आसानी से दूर किया जा सकता है.
  8. धन संपत्ति और सफलता पाने के लिए के लिए अपने बैठक कक्ष में पिरामिड को उत्तर-पूर्व में रखना बहुत फायदेमंद माना जाता है.
  9. श्रीयंत्र को केवल पूजा घर में ही रखना चाहिए, और किसी जगह पे रखना अशुभ माना जाता है.