ये कैसी बीमारी, नींद में खा गई पेंट, सर्फ, और खुरपा

0

इमालवा – लंदन| यह सुनकर भले ही अचरज होता है कि कोई व्यक्ति वैसलीन, पेंट, सर्फ, कफ सिरप और खुरपा भी खा सकता है लेकिन ब्रिट्रेन के पश्चिमोत्तर इलाके में स्थित चेस्टर काउंटी की एक महिला अपनी नींद में यह सब खा चुकी है।

लेस्ले कसैक (55) नाम की इस महिला को पिछले 30 साल से नींद में खाने की बीमारी है। लेस्ले इस बीमारी की वजह से नींद में ही कुछ भी खा लेती हैं। वह बेहद मोटी हो गई हैं क्योंकि नींद में उन्हें इस बात का ख्याल ही नहीं रहता कि उन्होंने कितना खाना खा लिया है। 

लेस्ले ने कहा, ‘मैंने अपने दरवाजे पर अलार्म लगाया हुआ है लेकिन नींद में मैं इसे भी बंद कर देती हूं। नींद में खाने की वजह से मेरे कई दांत भी टूट गये हैं। दरअसल मैंने कोई कडी चीज खा ली थी। पता नहीं नींद में मैं क्या खा लूं।’ 

ब्रिटिश स्लीप सोसइटी के अध्यक्ष डा पाल रीडिंग ने बताया कि इस बीमारी से ग्रस्त इंसान नींद में खाना भी खा सकते हैं और खाना पका भी सकते हैं। इसके कारण वजन बढना तो आम है।