मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दिल के सबसे ज़्यादा क़रीब है क्रिकेट। लेकिन कुछ और भी है जिसके तार सचिन के दिल को छू जाते हैं। क्या है वो हम आपको बताएंगे।आपके जैसा क्रिकेटर कैसे बने?जो भी क्रिकेटर बनना चाहता है, क्रिकेट उसके दिल में होना चाहिए और जैसे आप बड़े होते हैं तो वो धीरे-धीरे आपके दिमाग का रास्ता ढूंढ लेता है। फिर आप सिखते हैं कि रन कैसे ब… सचिन ने खोले दिल के राज...

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दिल के सबसे ज़्यादा क़रीब है क्रिकेट। लेकिन कुछ और भी है जिसके तार सचिन के दिल को छू जाते हैं। क्या है वो हम आपको बताएंगे।आपके जैसा क्रिकेटर कैसे बने?जो भी क्रिकेटर बनना चाहता है, क्रिकेट उसके दिल में होना चाहिए और जैसे आप बड़े होते हैं तो वो धीरे-धीरे आपके दिमाग का रास्ता ढूंढ लेता है। फिर आप सिखते हैं कि रन कैसे बनाने हैं, बॉलिंग कैसे करनी है, स्पैल कैसे डालना है लेकिन पहले क्रिकेट आपके दिल में होना चाहिए।क्या आप और पॉन्टिंग एक-दूसरे को टिप्स देते हैं?हम एक ही टीम के लिए खेलते हैं। हमाल लक्ष्य भी एक ही होता है और जब आप एक टीम के लिए खेलते हैं तो आप अपनी राय एक-दूसरे के साथ बांटते हैं और एक ऐसा हर टीम करती है।क्रिकेट के अलावा आपके लिए क्या ख़ास है?मुझे म्यूज़िक बहुत पसंद है और मैं म्यूज़िक की दुनिया के कई महान लोगों से मिला हूं। उन सभी ने मुझे कुछ न कुछ गिफ़्ट दिया है जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है।क्या आप अर्जुन को रोज़ ट्रेन करते हैं?मैं अर्जुन को ज़्यादा ट्रेन नहीं करता। मैं ज़्यादा इंटरफेयर नहीं करना चाहता। अर्जुन के पास अच्छे कोचेज़ हैं। मैं कभी-कभी अपनी राय देते हूं। उसके पास अपनी मर्ज़ी से खेलने की आज़ादी होनी चाहिए और अगर उसमें कभी कुछ छोटी-छोटी चीज़ें ठीक करके बेहतर नतीजा मिल सकता है सिर्फ़ तभी मैं अपनी राय देता हूं।

By parshv