बीती रात खेले मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर को दी मात। इस जीत के साथ ही मुंबई ने सीज़न सिक्स की शुरूआत में मिली बैंगलोर के हाथों हार का बदला भी ले लिया।जी हां मुंबई इंडियंस ने टेबस टॉपर बैंगलोर से ले लिया है सीज़न सिक्स में मिली पहली हार का बदला। कल वानखेड़े में मुंबई ने बैंगलोर को दी 58 रन से बड़ी मात और प्वाइंटस टेबल में टॉप फोर में पहुंच गए अंबान… बीती रात खेले मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर को दी मात। इस जीत के साथ ही मुंबई ने सीज़न सिक्स की शुरूआत में मिली बैंगलोर के हाथों हार का बदला भी ले लिया।जी हां मुंबई इंडियंस ने टेबस टॉपर बैंगलोर से ले लिया है सीज़न सिक्स में मिली पहली हार का बदला। कल वानखेड़े में मुंबई ने बैंगलोर को दी 58 रन से बड़ी मात और प्वाइंटस टेबल में टॉप फोर में पहुंच गए अंबानी के इंडियंस।मुंबई का विस्फोटटॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। सचिन ने पहले ही ओवर से चौके लगाने शुरू कर दिए। सचिन पूरे रंग में दिख रहे थे लेकिन फिर सचिन हो गए एलबीडबल्यू। सचिन ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले स्मिथ ने कार्तिक के साथ हल्ला बोला। दोनों ने 10 की रनरेट से रन बनाए और 10 ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा लेकिन फिर वो 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित भी रन आउट हो गए। लेकिन पोलार्ड और कार्तिक ने 17 ओवर में स्कोर 170 तक पहुंचा दिया। इसके बाद 18वें ओवर में मुंबई को तीन झटके लगे। कार्तिक ने 43 जबकि पोलार्ड ने विस्फोटकर 34 रन बनाए लेकिन फिर भज्जी और जॉनसन ने आखिरी 2 ओवरों में हिट्स लगाकर मुंबई का स्कोर दो सौ के करीब पहुंचा दिया। मुंबई ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।बैंगलोर को झटके पर झटके लक्ष्य भले ही 195 का था लेकिन बैंगलोर के पास गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ था। गेल ने एक बार फिर सधी हुई शुरूआत की लेकिन मलिंगा-जॉनसन की गेंदों पर शुरूआत में ज्यादा रन नहीं आए। इसके बाद छठे ओवर से बैंगलोर के विकेट लगातार गिरने लगे। पहले दिलशान गए और फिर गेल को भज्जी ने चलता किया। इसके अगले ही ओवर में कुलकर्णी ने कोहली और डिविलियर्स को आउट कर मुंबई की जीत पक्की कर दी। बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। मुंबई की तरफ से आईपीएल सिक्स में अपना पहला मुकाबला खेल रहे धवल कुलकर्णी ने 3, जबकि भज्जी और डेवॉन स्मिथ ने 2-2 विकेट हासिल किए।