टीवी एक्ट्रेस अविका गौर की इच्छा रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करने की है। लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से लोकप्रिय हुई अविका आजकल कलर्स चैनल पर ही प्रसारित हो रहे सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में काम कर रहीं है।जब अविका से उनकी पसंदीदा रोल के बारे में पूछा गया तो अविका का कहना है कि वह रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतियोगी बनना चाहेंगी, लेक…
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर की इच्छा रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करने की है। लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से लोकप्रिय हुई अविका आजकल कलर्स चैनल पर ही प्रसारित हो रहे सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में काम कर रहीं है।जब अविका से उनकी पसंदीदा रोल के बारे में पूछा गया तो अविका का कहना है कि वह रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतियोगी बनना चाहेंगी, लेकिन बाद में जबाव बदलते हुए तपाक से खिलखिलाते अविका ने कहा, नहीं, नहीं…मैं तो बिग बॉस होस्ट करना चाहूंगी।उन्होंने आगे बताया कि केवल 15 साल की उम्र में जब कोई आपका आटोग्राफ मांगता है, तो बहुत अच्छा लगता है। वहीं, सीरियल बालिका वधू से बाहर आने को लेकर पूछने पर वह कहती हैं कि इसके अस्सी एपीसोड साइन किए थे, लेकिन यह 550 पार कर गया, यह दर्शकों का प्यार नहीं, तो और क्या है।मात्र पन्द्रह साल की उम्र में टीवी स्टार बनकर घर-घर में आनंदी के बतौर पहचान कायम कर चुकी अंबिका ने कहा कि वह पा फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसा निभाया गया किरदार अपने जीवन में एक बार करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वह सबके दिल में बसें, जैसे मिस यूनिवर्स बनकर कोई लड़की सबके दिल में बस जाती है। समय से पहले चुनौतीपूर्ण रोल करने को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि यह किसी चुनौती से कम नहीं होता, अपने आपको उसके लिए तैयार करना पड़ता है। ससुराल सिमर का धारावाहिक में रोली के किरदार को भी वह चुनौतीपूर्ण मानती हैं, क्योंकि इसमें बॉडी लैंग्वेज पर अधिक ध्यान देने की जरूरत थी और वह उन्होंने कर दिखाया है।अपने प्रयोजक अनिल श्रीवास्तव एवं माता-पिता के साथ यहां आई अंबिका ने भावी धारावाहिकों के बारे में कहा, इंतजार कीजिए। फिल्मकार कल्पना लाजिमी की फिल्म कांच में हो रहे विलंब को लेकर उन्होंने कहा, लाजिमी हार नहीं मानने वालीं और मैं भी नहीं।