सरबजीत सिंह से मिला उसका परिवार बचने की उम्मीद बहुत कम

0

इमालवा – लाहौर। भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह का परिवार रविवार को लाहौर के जिन्ना अस्पताल पहुंचा। इसी अस्पताल के आईसीयू में सरबजीत सिंह भर्ती है। लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत पर कातिलाना हमला हुआ था। 

सरबजीत के परिवार के चार सदस्य रविवार को वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान पहुंचे। दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर,बहन दलबीर कौर,बेटी पूनम व स्वप्नदीप को 15 दिन का वीजा दिया है। परिवार का एक सदस्य 24 घंटे सरबजीत के साथ अस्पताल में रह सकेगा। लाहौर रवाना होने से पहले सरबजीत के परिवार के सदस्यों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। 

दलबीर कौर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेल अधिकारियों की मिलीभगत से ही सरबजीत पर हमला हुआ था। हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान को तुरंत कदम उठाने चाहिए। 

उधर सरबजीत सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वह डीप कोमा में हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। ज्यादा खून बहने और सिर में गंभीर चोट की वजह से डॉक्टर ऑपरेशन करने में सक्षम नहीं है। 

जिन्ना अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सरबजीत के बचने की उम्मीद बहुत कम है। उनकी हालत ग्लासगोव कोमा स्केल पर 5 मापी गई है। इस स्केल से किसी व्यक्ति को पहुंची चोट के स्तर का पता चलता है।