मुख्यमंत्री की दौड़ में मैं शामिल नहीं:दिग्विजय

0

इमालवा – भोपाल | कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि न तो वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं और न ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.

उज्जैन में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी ने उनको इजाजत दी तो वे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के रुप में उतर सकते हैं.

सिंह ने कहा कि आजकल मध्यप्रदेश में भाजपा के साथ जुड़े गुंडे तो खुले आम घूम रहे हैं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल झूठ बोलने में विश्वास रखते हैं और ऐसी घोषणाएं करते हैं जिनके बारे में कभी भी कुछ नहीं होता है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एक दिन वे चौहान से यह जरुर पूछना चाहेंगे कि उन्होंने जो इतनी सारी घोषणाएं की हैं उनका हकीकत में क्या हुआ.

उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज दिल्ली में हुए बलात्कारों के बारे में तो बहुत मुखर हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में जो अत्याचार महिलाओं पर होते हैं, उनके बारे में पूरी तरह मौन हैं.