इमालवा-नई दिल्ली। सरबजीत की मौत से भड़के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष (NCSC) राजकुमार वेरका का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत को शुरू से ही धोखा दिया है। वेरका के बताया कि पाकिस्तान के अस्पताल में पहले दिन से ही सरबजीत की लाश रखी हुई थी उन्होंने कहा कि मैं शुरू कह रहा हूं कि सरबजीत की मौत पहले ही हो गई थी। पहले दिन से अस्पताल में उनकी लाश पड़ी हुई थी।
वेरका ने कहा कि वेंटिलेटर पर तो लाश को भी ऑक्सीजन दी जा सकती है। सरबजीत की लाश को भी वेंटिलेटर में कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही थी।
वेरका ने कहा कि सरबजीत के बच्चे ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सरबजीतसिंह के परिवार को मिलने नहीं दिया क्योंकि उनकी मौत पहले से हो चुकी थी। उनकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं थी।
यही आशंका कई लोगों ने जताई थी कि सरबजीत की मौत हो गई है, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों और डॉक्टरों ने इस बात को खारिज करते हुए सरबजीत की मौत को छिपाया