ग्रैजुएट के लिए यहां निकली है जॉब्स, जल्द करे आवेदन

0

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड ने मैनेजर के 18 पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री / डिग्री (कॉमर्स) / लॉ डिग्री + 9-15 साल का एक्सपीरियंस

पद विवरण 
चीफ मैनेजर – सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर
डीजीएम – एकाउंट्स
एजीएम – रेगुलेटरी रिपोर्टिंग
चीफ मैनेजर – प्रोक्योरमेंट
चीफ मैनेजर – बुक कीपिंग एंड एकाउंटिंग
चीफ मैनेजर – एडमिनिस्ट्रेशन
एजीएम – इंटरनल ऑडिट
डीजीएम – बैक ऑफिस ऑपरेशन्स
चीफ मैनेजर – रिटेल प्रोडक्ट्स
चीफ मैनेजर – मर्चेंट प्रोडक्ट्स
चीफ मैनेजर – पब्लिक रिलेशन्स
एजीएम – सेल्स रिपोर्टिंग
डीजीएम – लीगल
डीजीएम – ऑपरेशनल रिस्क एंड फ्रॉड
डीजीएम – रेगुलेटरी कॉम्पलियन्स

आवेदन करने की अंतिम तिथि 
24 जुलाई 2018

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 29-50 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
चीफ मैनेजर – सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर – 1,44,250 /- रुपये
डीजीएम – एकाउंट्स – 2,18,294 /- रुपये
एजीएम – रेगुलेटरी रिपोर्टिंग – 1,76,664 /- रुपये
चीफ मैनेजर – प्रोक्योरमेंट- 1,44,250 /- रुपये
चीफ मैनेजर – बुक कीपिंग एंड एकाउंटिंग- 1,44,250 /- रुपये
चीफ मैनेजर – एडमिनिस्ट्रेशन- 1,44,250 /- रुपये
एजीएम – इंटरनल ऑडिट – 1,76,664 /- रुपये
डीजीएम – बैक ऑफिस ऑपरेशन्स  2,18,294 /- रुपये
चीफ मैनेजर – रिटेल प्रोडक्ट्स – 1,44,250 /- रुपये
चीफ मैनेजर – मर्चेंट प्रोडक्ट्स – 1,44,250 /- रुपये
चीफ मैनेजर – पब्लिक रिलेशन्स- 1,44,250 /- रुपये
एजीएम – सेल्स रिपोर्टिंग- 1,76,664 /- रुपये
डीजीएम – लीगल – 2,18,294 /- रुपये
डीजीएम – ऑपरेशनल रिस्क एंड फ्रॉड – 2,18,294 /- रुपये
डीजीएम – रेगुलेटरी कॉम्पलियन्स  – 2,18,294 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in के जरिए  24 जुलाई 2018 तक अप्लाई कर सकते है।