गुलाब गैंग में राजनीति करती हुई नजर आएंगी जूही

0

आने वाली फिल्म गुलाब गैंग में अपनी भूमिका को जीवंत करने के लिए अभिनेत्री जूही चावला ने सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज और ममता बनर्जी जैसी महत्वपूर्ण महिला राजनेताओं के ढंग और कपड़े पहनने के तरीके को आत्मसात कर रही है।अपनी चुलबुली अदाओं के लिए जाने जाने वाली 45 वर्षीय पूर्व मिस इंडिया ने स्वीकार किया कि फिल्म में राजनेताओं की भूमिका को जीवंत करना एक चुन… गुलाब गैंग में राजनीति करती हुई नजर आएंगी जूही

आने वाली फिल्म गुलाब गैंग में अपनी भूमिका को जीवंत करने के लिए अभिनेत्री जूही चावला ने सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज और ममता बनर्जी जैसी महत्वपूर्ण महिला राजनेताओं के ढंग और कपड़े पहनने के तरीके को आत्मसात कर रही है।अपनी चुलबुली अदाओं के लिए जाने जाने वाली 45 वर्षीय पूर्व मिस इंडिया ने स्वीकार किया कि फिल्म में राजनेताओं की भूमिका को जीवंत करना एक चुनौती है। फिल्म में माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं। जूही ने बताया कि अर्जुन पंडित के बाद यह मेरी दूसरी नकारात्मक भूमिका वाली फिल्म है। मेरे लिए यह भूमिका थोड़ी कठिन थी क्योंकि वास्तविक जीवन में मैं इससे पूरी तरह भिन्न हूं। इस भूमिका के लिए मैंने सुषमा जी, सोनिया जी, ममता जी जैसी राजनेताओं से प्रेरणा ली । मैंने उनका अवलोकन दिया और उनका व्यवहार जानने का प्रयास किया क्योंकि यह काफी कठिन भूमिका थी।गुलाब गैंग की शूटिंग समाप्त हो गयी है। फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म का निर्मार्ण और सौमिक सेन ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म को प्रदर्शिर्त किये जाने की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गयी है। फिल्म की पटकथा महिला कार्यकर्ताओं के एक समूह की है जो सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करती हैं। एक जमाने में प्रतिस्पद्धी रह चुकी जूही और माधुरी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगी। जूही ने बताया कि माधुरी के साथ काम करने में काफी मजा आया।