आईपीएल 6 के 45वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग ने जीत का क्रम बरकरार रखते हुए पंजाब को 15 रनों से हरा दिया है। मालूम हो, आईपीएल 6 में यह चेन्नई की लगातार सातवीं जीत है।चेन्नई के बल्लेबाज सुरेश रैना ने नाबाद 100 रन बनाए औऱ चेन्नई के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों तक पहुंचाने में मदद की। सुरेश रैना को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया…
आईपीएल 6 के 45वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग ने जीत का क्रम बरकरार रखते हुए पंजाब को 15 रनों से हरा दिया है। मालूम हो, आईपीएल 6 में यह चेन्नई की लगातार सातवीं जीत है।चेन्नई के बल्लेबाज सुरेश रैना ने नाबाद 100 रन बनाए औऱ चेन्नई के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों तक पहुंचाने में मदद की। सुरेश रैना को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया।सुरेश रैना ने महज 53 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना औऱ माइक हसी के बीच 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।चेन्नई के खिलाफ पंजाब की ओर से कोई भी गेंदबाज रैना के खिलाफ गेंदबाजी में अधिक प्रभावी नहीं दिखा। पंजाब की ओऱ से परविन्दर अवाना ने चेन्नई के 2 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए और पीयूष चावला को 1 विकेट हासिल हुए। इससे पहले, चेन्नई की शुरूआत बेहद ही सधी तरीके से हुई। ओपनिंग बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 18 रनों का योगदान किया जबकि माइक हसी ने 35 रनों का योगदान किया। लेकिन साहा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रैना ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहरा किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए।वहीं, चेन्नई के 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत बेहद खऱाब रही और महज 13 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्वान मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 73 रनों का योगदान किया।पंजाब की टीम एक समय में जीत की दहलीज पर दिख रही थी, लेकिन आखिरी ओर में ड्वेन ब्रावो की घातक गेंदबाजी से पंजाब टीम की बल्लेबाजी बिखर गई और पंजाब को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।पंजाब की ओर से सर्वाधिक 73 रन मार्श ने बनाए जबकि डेवि़ड मिलर और डेविड हसी ने क्रमशः 51 और 22 रनों का योगदान किया। चेन्नई की ओर से ब्रावो ने 4 ओवर में 34 रन देकर पंजाब के 3 विकेट उखाड़े। वहीं चेन्नई के दूसरे सफल गेंदबाज रहे मोहित शर्मा, जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं आश्विन को 1 विकेट मिले।