महाराष्ट्र सूखाग्रस्‍तों की मदद करेगी सलमान की बीइंग ह्यूमन

0

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में मदद के लिए आगे आया है। बीइंग ह्यूमन खासतौर पर गरीब बच्‍चों और असहाय लोगों की हेल्‍प करती है।औरंगाबाद संभागीय आयुक्त को बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से हाल में मिले ई-मेल के अनुसार यह एनजीओ 6 से 31 मई तक मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त जिलों में पानी के 25… महाराष्ट्र सूखाग्रस्‍तों की मदद करेगी सलमान की बीइंग ह्यूमन

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में मदद के लिए आगे आया है। बीइंग ह्यूमन खासतौर पर गरीब बच्‍चों और असहाय लोगों की हेल्‍प करती है।औरंगाबाद संभागीय आयुक्त को बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से हाल में मिले ई-मेल के अनुसार यह एनजीओ 6 से 31 मई तक मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त जिलों में पानी के 2500 टैंक मुहैया कराएगा, जिनमें प्रत्येक की संचयन क्षमता 2000 लीटर होगी।बीड आवासीय जिला आयुक्त बी एम काम्बले ने बताया कि उन्हें भी संभागीय आयुक्त से कल इस संबंध में मेल मिला था। काम्बले ने कहा, ‘हमें ई-मेल मिला है कि बीड जिले को बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पानी के 750 टैंक मुहैया कराएंगा। हमने इन टैंकों के वितरण के संबंध में संभागीय आयुक्त को सूचित कर दिया है।     ई-मेल के अनुसार एनजीओ बीड को 750, उस्मानाबाद एवं जालना को पांच-पांच सौ और औरंगाबाद एवं नांदेड को ढाई-ढाई सौ टैंकर मुहैया कराएगा।बता दें कि इससे पहले बीइंग ह्यूमन गरीब बच्‍चों की काफी मदद कर चुकी है। यह संस्‍था सलमान खान के घर के कंपाउंड में भी गरीब लोगों को मुफ्त चिकित्‍सा सुविधा भी उपलब्‍ध कराती है। अब बीइंग ह्यूमन महाराष्‍ट्र के सूखाग्रस्‍त लोगों को पानी और टैंकर मुहैया कर रही है, यह अच्‍छी बात है।