उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुबह हुई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में एक बीटेक छात्र खुर्शीद अहमद मलिक भी शामिल है। खुर्शीद कुछ ही दिन पहले घर से गायब हो गया था और सूचना थी कि वह आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। वहीं दूसरा आतंकी सोपोर का रहने वाला बताया जा रहा है। खर्शीद की मां और बहन ने वीडियो दावार उसे घर वापिसी की अपील भी की थी लेकिन वह नहीं माना।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोपोर के एक गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बलों द्वारा खुद को घिरते देख आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रावाई की और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑप्रेशन जारी है।