जिला स्तरीय जनसुनवाई आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार ने जन सुनवाई करते हुए 154 आवेदनों पर निराकरण की कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों के लिए जारी किए।
जनसुनवाई में रतलाम के जावरा रोड रामदेव जी मंदिर के पास रहने वाले नरेंद्र कुमार पिता रमेश चंद्र ने आवेदन दिया कि उसकी पाचन क्रिया डैमेज होने से रतलाम में इलाज नहीं होने के कारण अन्यत्र इलाज करवाना है। इसके लिए उसे बीपीएल राशन कार्ड तथा आर्थिक सहायता की जरूरत है, नरेंद्र के आवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसडीएम रतलाम को मदद के निर्देश जारी किए गए।
इसी प्रकार तहसील बाजना के मांडल्या ग्राम के किसानों ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत हिवड़ा दामा कला के ग्राम मांडल्या में नवीन तालाब निर्माण स्वीकृत हुआ है। इसके निर्माण से हम किसानों की कृषि भूमि डूब क्षेत्र में जाने से हम प्रभावित हो रहे हैं। इस कृषि भूमि के अलावा हमारे पास अन्य कोई कृषि भूमि नहीं है। हमारे जीवन यापन में परेशानी आ सकती है, इसलिए नवीन तालाब निर्माण पर हमारी आपत्ति है। उन्होंने यह भी बताया कि केसरिया कुंड निर्माण हो रहा है जिससे बहुत सारे गांव में सिंचाई हो सकेगी मांडल्या में तालाब निर्माण की आवश्यकता नहीं है। आवेदन संबंधित विभाग की ओर परीक्षण के लिए भेजा गया।
जनसुनवाई में अशोक नगर रतलाम की रुखसाना ने आवेदन दिया कि उसको प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए। आवेदन जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर भेजा गया। इसी तरह गोपाल नगर गौशाला रतलाम वार्ड नंबर 18 निवासी माला बाई पति कालू जी ने आवेदन दिया कि उसकी झुग्गी झोपड़ी जिस स्थान पर बनी हुई है। वहां का भूमि का पट्टा उसे उपलब्ध कराया जाए आवेदन एसडीएम रतलाम शहर की ओर कार्यवाही हेतु भेजा गया। रतलाम के फ्रीगंज निवासी श्याम ने आवेदन दिया कि उसकी पुत्री कक्षा नवी में गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन करती है, वह मजदूर हैं, इस कारण शाला की फीस जमा कराने में असमर्थ हूं बालिका की फीस माफ करवाई जाए। आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में ग्राम भाटखेड़ी तहसील सैलाना के सोहन ने आवेदन दिया कि वह तथा उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग हैं। 1 वर्ष पहले पेंशन मिलती थी लेकिन अब दिव्यांग पेंशन मिलना बंद हो गई उनकी पेंशन वापस आरंभ करवाई जाए। आवेदन पर सीईओ जनपद सैलाना को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रतलाम के सिलावट का वास निवासी नसीम ने आवेदन दिया कि उसको पूर्व में विधवा पेंशन बैंक ऑफ महाराष्ट्र से प्राप्त होती थी। 1 साल से पेंशन बंद हो गई है उसकी पेंशन पुनः आरंभ कराई जाए। आवेदन नगर निगम को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया। ग्राम बिरमावल निवासी गायत्री परमार ने आवेदन दिया कि उसके पति की मृत्यु होने पर राष्ट्रीय परिवार सहायता के लिए लोक सेवा ग्यारंटी में आवेदन विगत मार्च महीने में दिया गया था। आवेदन पर उसे बताया गया कि उसका बीपीएल राशन कार्ड नायब तहसीलदार टप्पा मुनि द्वारा निरस्त किया गया है, इस कारण राष्ट्रीय परिवार सहायता की पात्रता नहीं है। आवेदिका ने कहा कि उसका परिवार गरीब होकर मजदूरी करता है भूमिहीन है। उसके बीपीएल राशन कार्ड पर 1 अगस्त तक खाद्यान्न मिलता रहा है जिससे उसके परिवार का गुजारा होता है, इसलिए उसको राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ दिया जाए। आवेदन पर एसडीएम रतलाम ग्रामीण को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में सुदामा परिसर रतलाम की शकीला पति इकबाल शाह ने आवेदन दिया कि उसके पति शुगर तथा किडनी की बीमारी से पीड़ित है। उनके इलाज हेतु गरीबी रेखा का राशन कार्ड चाहिए आवेदन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम रतलाम शहर को निर्देशित किया गया।