पोर्न स्‍टार प्रिया राय के आने की खबरें मात्र अफवाह

0

कुछ मीडिया खबरों की मानें तो सनी लियोन के बाद एक और पोर्न स्‍टार प्रिया राय बॉलीवुड में आने का बेताब हैं लेकिन खुद प्रिया राय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर का खंड़न करते हुए कहा है कि उन्‍हें किसी फिल्‍म का ऑफर नहीं आया है और वह भारत नहीं आ रही हैं।

पिछले कुछ समय से सनी लियोन गूगल और याहू के सर्च के सबसे ज्‍यादा खोजी जा रही है। हाल ही में जॉन की फ…

पोर्न स्‍टार प्रिया राय के आने की खबरें मात्र अफवाह

कुछ मीडिया खबरों की मानें तो सनी लियोन के बाद एक और पोर्न स्‍टार प्रिया राय बॉलीवुड में आने का बेताब हैं लेकिन खुद प्रिया राय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर का खंड़न करते हुए कहा है कि उन्‍हें किसी फिल्‍म का ऑफर नहीं आया है और वह भारत नहीं आ रही हैं।

पिछले कुछ समय से सनी लियोन गूगल और याहू के सर्च के सबसे ज्‍यादा खोजी जा रही है। हाल ही में जॉन की फिल्‍म शूट आउट वडाला में भी सनी का आइटम नंबर भी काफी देखा जा रहा है। बस इसके बाद से ही खबरें आनी शुरू हो गई कि एक और पोर्न स्‍टार प्रिया राय बॉलीवुड में आने को तैयार हैं लेकिन यह पहली बार नहीं जब इस तरह की खबरें आई हो। इससे पहले भी प्रिया के बॉलीवुड में किसी फिल्‍म को लेकर खबरें आई थी लेकिन उन्‍होंने उसका खंड़न कर दिया था।

हालांकि इस बार भी प्रिया ने कुछ ऐसा ही किया है और उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं पता कैसे इस तरह की खबरें आ रही हैं। मुझसे अभी तक किसी ने बात नहीं कि तो मैं भारत क्‍यों जाऊं। खैर भट्ट कैंप से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोन तो भारत में अपनी पैर जमा चुकी हैं अब देखना होंगा कि क्‍या सच में प्रिया राय आ रही हैं और अगर वह आती है तो सनी पर इसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा।