यह ड्रैगन सिर्फ बातों से नहीं मानेगा, ऐसे अनुमान हैं कि नई दिल्ली को भी ये सुध आ रही है। सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का चीन दौरा लद्दाख में चीनी घुसपैठ के चलते टल सकता है।
खुर्शीद का कार्यक्रम 9 मई को बीजिंग पहुंचने का है। दो दिनों के दौरे में खुर्शीद चीन के तमाम आला नेताओं से मिलेंगे। लेकिन दिल्ली के रणनीतिकार, घुसपैठ पर अब तक के…

यह ड्रैगन सिर्फ बातों से नहीं मानेगा, ऐसे अनुमान हैं कि नई दिल्ली को भी ये सुध आ रही है। सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का चीन दौरा लद्दाख में चीनी घुसपैठ के चलते टल सकता है।
खुर्शीद का कार्यक्रम 9 मई को बीजिंग पहुंचने का है। दो दिनों के दौरे में खुर्शीद चीन के तमाम आला नेताओं से मिलेंगे। लेकिन दिल्ली के रणनीतिकार, घुसपैठ पर अब तक के चीनी रवैये से खुश नहीं हैं। तीस चीनी सैनिक लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में 15 अप्रैल से जमे हुए हैं और इस मसले पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तीन फ्लैग मीटिंग्स नाकाम हो चुकी हैं।
हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय ने फिर दोहराया है कि मसले को आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाएगा, लेकिन तेहरान में सलमान खुर्शीद अपने दौरे को लेकर साफ जवाब देने के लिए तैयार नहीं हुए।