इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए युवराज

0

गौतम गंभीर के अलावा टीम से एक और बड़े नाम की छुट्टी हुई है सिक्सर किंग युवराज सिंह। हालांकि चाहे दोनों की छुट्टी विश्व कप 2015 के प्लान के तहत हुई लेकिन हालिया फॉर्म भी दोनों को जगह दिलाने की वकालत नहीं करती।गंभीर आउट, युवराज ड्रॉपजी हां सचिन सहवाग से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 6 जून को इंग्लैंड में होने वाली चैंम्पियंस ट्रॉफी के लिए… इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए युवराजगौतम गंभीर के अलावा टीम से एक और बड़े नाम की छुट्टी हुई है सिक्सर किंग युवराज सिंह। हालांकि चाहे दोनों की छुट्टी विश्व कप 2015 के प्लान के तहत हुई लेकिन हालिया फॉर्म भी दोनों को जगह दिलाने की वकालत नहीं करती।गंभीर आउट, युवराज ड्रॉपजी हां सचिन सहवाग से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 6 जून को इंग्लैंड में होने वाली चैंम्पियंस ट्रॉफी के लिए दो बडे नामों का पत्ता भी कट गया और सेलेक्टर्स ने फिर कर दिया साफ कि वो अब कडे फैसले लेने से हिचकने वाले नहीं है। अब टीम में बने रहने का एक ही तरीका है परफॉर्मेंस।जी हां अगर आप इन दोने की हालिया फॉर्म देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे। आईपीएल में शुरूआती झलक दिखाने के बाद केकेआर के कप्तान गंभीर लगातार फेल हो रहे हैं तो फिटनेस से झूझते युवराज भी रंगीन रण में फिसड्डी ही रहे हैं। गंभीर आईपीएल के 11 मैचों में 320 रन बना पाए हैं तो युवराज 8 मैचों में महज़ 156 रन।बात सिर्फ आईपीएल की नहीं हैं गंभीर पिछली इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी फेल रहे थे। गंभीर ने इंग्लैंड और पाक के खिलाफ दो वनडे सीरीज में खेले कुल आठ मैच जिसमें उन्होंने बीस की औसत से बनाए सिर्फ 120 रन जबकि युवराज ने कैंसर से वापसी के बाद 8 पारियों में 20 की औसत से सिर्फ 160 रन बना पाए हैं। जाहिर है ऐसे प्रदर्शन के बाद आईपीएल इकलौता सहारा था जिसके जरिए ये चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए अपनी जगह बचा सकते थे लेकिन यहां भी दोनों चूक गए हैं और संदीप की सीधी पॉलिसी परफॉर्म और पैरिश का शिकार बन गए।