आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। पुलिस तथा राजस्व अधिकारी चिन्हित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से भ्रमण करके लोगों से चर्चा करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज शाम को आयोजित पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे, ए.एस.पी श्री प्रदीप शर्मा, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओ पुलिस, तहसीलदार, टीआई, जनपदों के सीईओ उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी आगामी 3 दिनों तक चिन्हांकित क्षेत्रों में संयुक्त भ्रमण करते हुए आमजनों से मुलाकात करे। फीडबैक लेवे, ऐसे तत्वों को चिन्हांकित करे, जो निर्भीक मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। इस प्रकार के व्यक्तियों को सूचीबद्ध करते हुए उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने निर्देशित किया कि मैदानी अधिकारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सक्रियता से दिए गए दायित्वों का निर्वाह करेंगे। जिला मुख्यालय पर सतत रिपोर्टिंग की जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे ने संवेदनशील क्षेत्रों के रिपोर्टिंग हेतु विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी। बताया गया कि जिले में प्रत्येक 10-12 मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। अन्य जानकारी भी बैठक में दी गई।