IPL सीजन 6 में KKR प्ले ऑफ से बाहर होने के कगार पर नजर आ रही है। वहीं टीम के ओनर शाहरुख खान के ताजा बयान से फिर एक नया विवाद शुरू हो गया है। वानखेड़े स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड से उलझने के मामले में 5साल का बैन झेल रहे किंग खान ने कहा है कि ”अगर मैं वानखेड़े में दाखिल हुआ तो  क्या करेगा एमसीए? क्या वो मुझे शूट कर देंगे?

अगर मैं वानखेड़े में दाखिल…

अगर मैं वानखेड़े गया तो क्या करेगा एमसीए: शाहरूख

IPL सीजन 6 में KKR प्ले ऑफ से बाहर होने के कगार पर नजर आ रही है। वहीं टीम के ओनर शाहरुख खान के ताजा बयान से फिर एक नया विवाद शुरू हो गया है। वानखेड़े स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड से उलझने के मामले में 5साल का बैन झेल रहे किंग खान ने कहा है कि ”अगर मैं वानखेड़े में दाखिल हुआ तो  क्या करेगा एमसीए? क्या वो मुझे शूट कर देंगे?

अगर मैं वानखेड़े में दाखिल हुआ तो क्या करेगा एमसीए, क्या वो मुझे शूट करेंगे? अब सोचता हूं तो लगता है कि मुझे उस तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर ये वो चीज नहीं है जिसके बारे में मैं ज्यादा सोचता हूं।

जब उनसे पूछा गया कि 7मई को वो क्या करेंगे जब मुंबई के वानखेड़े में केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला होगा।

मैं ऐसी बात नहीं बोलना चाहता जो राजनीतिक तौर पर गलत हो लेकिन वो क्या करेंगे अगर मैं दाखिल हुआ ? क्या वो मुझे शूट कर देंगे। ? शाहरुख ने मजाक करते हुए कहा कि वो मास्क पहन कर भी स्टेडियम में जा सकते हैं।

मैं नहीं जानता, नहीं तो मुझे मुखौटा पहनना होगा। मैं मुखौटा लगा लूंगा और नकली मूंछे भी।  लेकिन मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता। मैं वानखेड़े के बाहर इंतजार करूंगा और अपनी टीम की हौसला अफजाई करूंगा।  

शाहरुख पर ब्रेक के दौरान केकेआर के ड्रेसिंग रुम में जाने का इल्जाम लगा है। आईपीएल के मुताबिक ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है लेकिन शाहरुख को दोबारा ऐसा करने से कतई गुरेज नहीं।

आज कल मुझे स्टेडियम में जाने से रोका जाता है। मेरी टीम में सबसे अच्छा बर्ताव ब्रेट ली का है..तो मैं उसका मास्क लगाकर ड्रेसिंगरूम में चला जाऊंगा। उस दिन भी मैं हाफ –टाइम में सिर्फ गंभीर को बधाई देने के  लिए गया था। मुझे अफसोस है, ये मेरी भूल थी। कभी-कभी मैं कायदे-कानून भूल जाता हूं। मैं फिर ऐसा नही करूंगा ताकि  मुझ पर दोबारा बैन न लगे।

साफ है कि वानखेड़े के बैन से शाहरूख को उससे ज्यादा तकलीफ पहुंची है जितना हम या आप अब तक सोचते आए हैं। यही रंज अब गुबार बन कर निकल रहा है लेकिन हकीकत ये है कि इस ताजा बयान के बाद वानखेड़े में उनकी वापसी पहले से कहीं और ज्यादा मुश्किल हो गई है।

By parshv