फिल्म एक्टर रणबीर कपूर को विदेश से ब्रांडेड सामान लाना भारी पड़ गया। रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर ना सिर्फ रोका गया बल्कि उनसे पूछताछ भी की गई। बाद में 30 हजार जुर्माने के बाद रणबीर को छोड़ा गया।
फिल्म एक्टर रणबीर कपूर अभी अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए ठीक से बदतमीजी कर भी नहीं पाए थे कि फंस गए एक नए बखेड़े में। रणबीर को विदेशी ब्रांडेड चीजों स…
फिल्म एक्टर रणबीर कपूर को विदेश से ब्रांडेड सामान लाना भारी पड़ गया। रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर ना सिर्फ रोका गया बल्कि उनसे पूछताछ भी की गई। बाद में 30 हजार जुर्माने के बाद रणबीर को छोड़ा गया।
फिल्म एक्टर रणबीर कपूर अभी अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए ठीक से बदतमीजी कर भी नहीं पाए थे कि फंस गए एक नए बखेड़े में। रणबीर को विदेशी ब्रांडेड चीजों से मुहब्बत भारी पड़ी। आइए अब आपको कपूर खानदान के इस रॉकस्टार का ताजा लफड़ा बताते हैं।
दरअसल हुआ यूं कि रणबीर कपूर ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से लंदन से मुंबई आ रहे थे और उनके पास कई बड़ी कम्पनियों का ब्रांडेड सामान था।
कस्टम नियमों के मुताबिक रणबीर को एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलना चाहिए था, जबकि वो रेड चैनल से बाहर निकलने लगे। उसी वक्त एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने रणबीर को रोका और फिर शुरु कर दी पूछताछ।
पूरे तीन घंटे के पूछताछ और 30 हजार की कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद रणबीर को एयरपोर्ट से निकलने दिया गया।
लगता है मायानगरी के सितारों को एयरपोर्ट पर फंसने का चस्का सा लग चुका है। इससे पहले फरवरी में सिंगर मीका सिंह को भी मुंबई एयरपोर्ट पर ज्यादा रकम लाने के लिए रोका गया था। बिपाशा बसु, अनुष्का शर्मा, मिनिषा लांबा जैसी फिल्मी अभिनेत्रियां भी कस्टम ड्यूटी बचाने के चक्कर में एयरपोर्ट में फंस चुकी हैं।