श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस प्रधान और सांसद डा फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा शांति के हिमायती रहे पर अफसोस वह यह देख नहीं पाए।

डा अब्दुल्ला ने कहा कि वे चाहते थे कि भारत हर किसी का हो। वह पाकिस्तान के साथ भी दोस्ताना संबंध चाहते थे। उम्मीद है कि मौजूदा सरकारें, मोदी जी और इमरान खान, उनका यह सपना साकार करें और यही उन्हें सही मायने में श्रद्धांजलि होगी।