झमाझम क्रिकेट में आज सिर्फ एक ही मुकाबला खेला जाएगा जहां किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रॉयल चैलेंजर्स होंगे। दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है क्योंकि इस स्टेज पर एक हार सारे समीकरण बिगाड़ने के लिए काफी होगी।रंगीन रण में आज एक तरफ है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जिसके लिए एक शिकस्त प्लॉफ की राह मुश्किल कर देगी तो वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की एक जीत उसे प्लेऑ… मोहाली में होगा पंजाब और बैंगलोर के बीच महामुकाबला

झमाझम क्रिकेट में आज सिर्फ एक ही मुकाबला खेला जाएगा जहां किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रॉयल चैलेंजर्स होंगे। दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है क्योंकि इस स्टेज पर एक हार सारे समीकरण बिगाड़ने के लिए काफी होगी।रंगीन रण में आज एक तरफ है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जिसके लिए एक शिकस्त प्लॉफ की राह मुश्किल कर देगी तो वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की एक जीत उसे प्लेऑफ की मंज़िल के एक कदम और करीब पहुंचा देगी। आज रात 8 बजे मोहाली में होगा पंजाब और बैंगलोर के बीच महामुकाबला।पंजाब के सामने रॉयल चैलेंजपंजाब की टीम ने अब तक 10 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं। गिलक्रिस्ट के टीम से बाहर होने के बाद टीम की बल्लेबाज़ी तो मजबूत हुई है लेकिन गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए है। जिस वजह से पिछले दोनों मुकाबलों में पंजाब को शिकस्त मिली है। शॉन मार्श और डेविड मिलर ने टीम की बल्लेबाज़ी को मज़बती दी है लेकिन मनदीप और कप्तान हसी की फॉर्म अब चिंता सबब है जबकि गेंदबाज़ी में प्रवीण ने तो अच्छी गेंदबाज़ी की है लेकिन चेन्नई के खिलाफ प्रवीण और मनप्रीत गोनी की हुई थी जमकर धुनाई जबकि पीयूष चावला भी अब तक 10 मैच में चटका पाए हैं सिर्फ 5 विकेट।बैंगलोर फिर मारेगी बाज़ी!बैंगलोर की टीम ने अब तक 11 में से 7 मुकाबलों में बाज़ी मारी है। टीम की बल्लेबाज़ी बैंगलोर का सबसे मज़बूत पक्ष है गेल, कोहली और डीविलियर्स की त्रिमूर्ति में से दो बल्लेबाज़ हर मैच में परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि शतक जड़ने के बाद पिछले तीन मैच में गेल कुछ खास नहीं कर पाए हैं जबकि गेंदबाज़ी में विनय और आरपी सिंह की जोड़ी बैंगलोर के बॉलिंग अटैक को लीड कर रही है लेकिन पिछले मैच में कोहली का रामपॉल की जगह  मुरलीधरन को टीम में शामिल करने का फैसला गलत साबित हुआ था। लिहाजा अब देखना यह होगा की मोहाली में होने वाले इस महामुकाबले में कौन से टीम मारती है बाज़ी।

By parshv