विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत सभी नोडल अधिकारियों तथा मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम व वीवीपेट मशीनों की कार्यप्रणाली कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समझाई गई। बैंगलोर से आए भारत इलेक्ट्रानिक लि. कम्पनी के इंजीनियर्स ने मशीनों का प्रायोगिक प्रदर्शन करते हुए कार्यविधि को विस्तार से बताया।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार फुलपगारे उपस्थित थे।