सनी लियोन और शर्लिन चोपड़ा पर बरसी वीना मलिक

0

पाकिस्‍तान से आकर भारत में अपने अभिनय को निखारने में लगी वीना मलिक आजकल अपनी आने वाली फिल्‍म जिंदगी 50-50 को लेकर चर्चा में है। लेकिन इस फिल्‍म के प्रमोशन के मौके पर उन्‍होंने कुछ ऐसा कह डाला जिससे वह एक बार फिर विवादों से घिर गई हैं।

इस फिल्‍म के प्रमोशन के मौके पर एक जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह अपनी फिल्‍म को हिट कराने के लिए ज्‍यादा ही बोल्‍ड (न…

सनी लियोन और शर्लिन चोपड़ा पर बरसी वीना मलिक

पाकिस्‍तान से आकर भारत में अपने अभिनय को निखारने में लगी वीना मलिक आजकल अपनी आने वाली फिल्‍म जिंदगी 50-50 को लेकर चर्चा में है। लेकिन इस फिल्‍म के प्रमोशन के मौके पर उन्‍होंने कुछ ऐसा कह डाला जिससे वह एक बार फिर विवादों से घिर गई हैं।

इस फिल्‍म के प्रमोशन के मौके पर एक जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह अपनी फिल्‍म को हिट कराने के लिए ज्‍यादा ही बोल्‍ड (न्‍यूड पोज) नहीं हो रही हैं तो उन्‍होंने कहा कि वह शर्लिन चोपड़ा और सनी लियोन की तरह कोई पोर्न स्‍टार नहीं है जो बात-बात पर कपड़े उतार के सबके सामने खड़ी हो जाती हैं। इसके बाद भी वीना यहीं नही रूकी और उन्‍होंने कह डाला कि अगर मैं बिकनी पहनती हूं तो इसके बुरा क्‍या है क्‍योंकि बॉलीवुड में मैं कोई अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हूं जो ऐसा करती है।

मीडिया ने जब उनसे यह पूछा कि क्‍या वह खबरों में बने रहने के कारण ही इस तरह की हरकतें करती हैं तो फिर क्‍या था वह भड़क उठी। वीना ने कहा कि मैं कभी भी किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहती हूं। मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे मुझे शर्मिंदा होना पड़े। उन्‍होंने अपने छवि को खराब करने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि आप ही लोग है तो किसी भी सितारे की कोई भी बात उड़ाते हो।

खैर हम तो यही कहेंगे कि वीना आप जो कुछ करें आपका मर्जी हैं लेकिन अपने आप को सही साबित करने के लिए दूसरों को गलत बताने कोई अच्‍छी बात नहीं है।