17 सितंबर को भोपाल में रोड शो के बाद जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी फिर से मध्य प्रदेश दौरे पर जा सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इसी महीने की 27 और 28 तारीख को राहुल गांधी रीवा और सतना दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान राहुल चित्रकूट में भगवान राम की पूजा अर्चना भी करेंगे.

हालांकि राहुल गांधी के कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी दिल्ली से नहीं आई है लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेयर नरेंद्र सलूजा के मुताबिक 27 और 28 सितंबर के दौरे को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. सलूजा के मुताबिक राहुल गांधी 27 सितंबर को रीवा पहुंचेंगे और रात्री विश्राम रीवा में ही करने के बाद अगली सुबह सतना के लिए रवाना होंगे. रीवा और सतना में राहुल गांधी रोड शो भी कर सकते हैं.

इस दौरे को दिल्ली से हरी झंडी मिली तो तय हो जाएगा कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं क्योंकि महज़ 10 दिनों में ही मध्यप्रदेश में राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा होगा. 17 सितंबर को ही राहुल ने मध्यप्रेश की राजधानी में रोड शो किया था और जो कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी था. कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला भोपाल भी दौरा था. रीवा और सतना दौरे से साफ है कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से विंध्य में कमज़ोर पड़ चुकी कांग्रेस को दोबारा मजबूत करना चाहते हैं. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो विंध्य और महाकौशल की सीटों को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के दौरे को आगे कटनी और जबलपुर तक बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.

चित्रकूट भी जाएंगे राहुल
कैलाश मानसरोवर से लौटने के बाद राहुल गांधी जब मध्यप्रदेश आए तो उनके पूरे रोड शो और यहां तक की कार्यकर्ताओं से संबोधन के दौरान भी कैलाश मनसरोवर से जुड़े सवाल छाए रहें. रोड शो की शुरुआत राहुल गांधी तो तिलक लगाकर और आरती करने के बाद की गई तो वहीं रास्ते में उन्हे गदा भी भेंट किया गाया. पोस्टरों के जरिए उन्हें शिवभक्त बताया गया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अब 27 और 28 सितंबर के संभावित दौरे पर राहुल गांधी के चित्रकूट के मशहूर कामतानाथ मंदिर जाने की योजना है. चित्रकूट में राहुल गांधी कामतानाथ मंदिर में भगवान राम की पूजा करेंगे.