रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करेंगे मिथुन दा। पहले अरशद वारसी, फिर शिल्पा, फिर बिग बी, और पिछले तीन सीज़न से दबंग सलमान के बाद अब मिथुन दा करेंगे बिग बॉस को होस्ट। लेकिन आपको बता दे कि यह शो हिंदी में नहीं बागला मे आएगा। और यह देखना होगा दिलचस्प होगा कि ये डिस्को डांसर किस स्टाईल से इस शो को कितनी उचाईतक ले जाएगें।
इस बारे में मिथुन दा का कहना है कि,…
रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करेंगे मिथुन दा। पहले अरशद वारसी, फिर शिल्पा, फिर बिग बी, और पिछले तीन सीज़न से दबंग सलमान के बाद अब मिथुन दा करेंगे बिग बॉस को होस्ट। लेकिन आपको बता दे कि यह शो हिंदी में नहीं बागला मे आएगा। और यह देखना होगा दिलचस्प होगा कि ये डिस्को डांसर किस स्टाईल से इस शो को कितनी उचाईतक ले जाएगें।
इस बारे में मिथुन दा का कहना है कि, ‘बिग बॉस का फॉरमेट बेहद लुभावना है। एक सेलिब्रिटी के तौर पर राष्ट्रीय चैनल पर कैमरे के सामने रहना एक बड़ी चुनौती है। मुझे खुशी है कि मुझे बिग बॉस हाऊस से जुड़ने का मौका मिल रहा है।’ सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि सब कुछ तय हो चुका है बस मिथुन दा की पेमैंट को लेकर कुछ रुकावटें हैं, जैसे ही यह पूरी होंगी, बिग बॉस के हॉस्ट के रुप में नज़र आएंगे मिथुन दा।
डिस्को डांसर ने इस शो से पहले डांस इंडिया डांस में जज की भूमिका निभाई थी। जिसमें उनका एक डायलॉग बहुत प्रचलित हुआ था, वह था.. क्या बाता..क्या बात…क्या बात। क्या मिथुन दा इस शो में इसी तकीया कलाम से आगे बड़ते हैं या कुछ नया होता है। वह तो देखने के बाद ही पता चलेगा। वैसे एक बात और है यह कि इस शो में उनकी तुलना बाकी बिग बॉस के एंकरों के साथ होगा। देखना होगा की मिथुन दा इस शो को और कितनी उच्चांई तक ले जाते हैं।