विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले को प्राप्त ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए नवीन कलेक्टोरेट स्थित स्ट्रांग रूम को जिले में सतत जारी अतिवृष्टि के दृष्टिगत आज खोला गया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई तथा इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को भी भेजी गई। स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम मशीनों का जायजा लिया गया। वर्षा जल के नुकसान से बचाने के लिए ईवीएम मशीनों को सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित किया गया।