जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अंतिम रूप से प्रकाशित जिले की मतदाता सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार, एसडीएम द्वय श्री राहुल धोटे, सुश्री शिराली जैन तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री जाफर हुसैन, श्री जाहीद मंसुरी, श्री जितेन्द्र यादव, श्री समरथ चौहान, श्री नगावत, श्री पियुष बाफना आदि उपस्थित थे।
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की प्रतियां तथा सीडी उपलब्ध कराई गई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा फोटो सहित मतदाता सूची हार्ड कापी मे तथा फोटो रहित सूची की सीडी उपलब्ध कराई। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने बताया कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात् अंतिम रूप से प्रकाशित जिले की मतदाता सुचियां जिले के सभी एसडीएम कार्यालयों एवं 1267 बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध है। रतलाम में जिला निर्वाचन कार्यालय में भी सुचियां उपलब्ध है।
बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव उम्मीदवारों के खर्च पर नियंत्रण के लिए प्रचार में उपयोग आने वाली सामग्रियों तथा सेवाओं के लिए निर्धारित रेटचार्ट का अनुमोदन किया गया। अनुमोदन से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मदों हेतु तय दरों पर विचार-विमर्श किया जाकर अनुमोदन प्राप्त किया गया। इस दौरान एम्प्लीफायर माइक्रो फोन की दर 1500 रुपये प्रतिदिन घटाकर 1200 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गई। बैण्ड बाजे की दर 3500 रुपये से घटाकर 3250 रुपये निर्धारित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आज 27 सितम्बर को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अंतिम प्रकाशित सूची के अनुसार 9 लाख 77 हजार 981 मतदाता है। इनमें 4 लाख 97 हजार 193 पुरूष मतदाता तथा 4 लाख 80 हजार 765 महिला मतदाता है। थर्ड जेंडर की संख्या 23 है। बैठक में निर्वाचन सुपरवाईजर श्री सुरेशचंद्र पटेल भी उपस्थित थे।