तो चेन्नई ने हासिल कर ली जीत लेकिन इस जीत में सबसे अहम किरदार निभाया सुरेश रैना ने। 1 मैच पहले शतक जड़ने वाले रैना कल एक बार फिर शतक के करीब पहुंचे। रैना ने कल हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ 99 रन की पारी खेलकर हैदराबाद के गेंदबाज़ों का बैंड बजा दिया।जी हां ये टी-20 का असली टाइगर जो चेन्नई के लिए बरसा रहा है दनादन रन, दिला रहा जीत पर जीत। चेन्नई सुपरक… रैना की विस्फोटक पारी से हैदराबाद ढ़ेर

तो चेन्नई ने हासिल कर ली जीत लेकिन इस जीत में सबसे अहम किरदार निभाया सुरेश रैना ने। 1 मैच पहले शतक जड़ने वाले रैना कल एक बार फिर शतक के करीब पहुंचे। रैना ने कल हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ 99 रन की पारी खेलकर हैदराबाद के गेंदबाज़ों का बैंड बजा दिया।जी हां ये टी-20 का असली टाइगर जो चेन्नई के लिए बरसा रहा है दनादन रन, दिला रहा जीत पर जीत। चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना ने आईपीएल अलग छे में अपनी धमाकेदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए खेल डाली एक और विस्फोटक पारी और साबित कर दिया कि वो ही है टीम इंडिया के सबसे धाकड़ टी-20 बल्लेबाज़।हैदराबाद के खिलाफ रैना ने महज़ 52 गेंदों में ठोंक डाली नाबाद 99 रन की पारी जिसमें शामिल थे 11 चौके और 3 दनदनाते छक्के। हालांकि रैना के पास शतक जड़ने का मौका था। पारी की आखिरी गेंद पर रैना स्ट्राइक पर थे और उनका स्कोर था 93 रन लेकिन सैमी ने आखिरी गेंद नो बॉल फेंक दी और रैना ने दो रन लेकर अपना निजी स्कोर 95 पर पहुंचा दिया। शतक पूरा करने के लिए रैना को छक्का जड़ना था लेकिन ये सुपरकिंग चौका ही लगा पाया। हालांकि फिर भी रैना की ये पारी बेमिसाल रही। अपनी तूफानी पारी के दौरान रैना ने ईशांत और सैमी की जमकर धुनाई की। ईशांत के एक ओवर में रैना ने 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से ठोंक दिए 25 रन, इसके बाद आखिरी ओवर में सैमी की गेंदों पर जडेजा के साथ मिलकर रैना ने बनाए ताबड़तोड़ बीस रन और चेन्नई का स्कोर लगभग सवा दो सौ तक पहुंचा दिया।पिछले तीन मुकाबलों में रैना के बल्ले से निकली ये दूसरी बड़ी पारी है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस यंग दबंग ने जमकर रन बरसाए थे और जड़ डाला था ताबड़तोड़ शतक। अपनी इन ताबड़तोड़ पारियों के दम पर रैना अब ऑरेंज कैप की रेस में तीसरी पोज़ीशन पर पहुंच गए हैं। रनवीर रैना ने अब तक 13 मुकाबलों में 50 की औसत से साढ़े चारसौ से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 3 अर्धतक शामिल हैं।जाहिर है रैना चेन्नई के लिए तो कमाल दिखा ही रहे हैं। साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उनकी ये शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए भी खुशखुबरी है।

By parshv