आईपीएल के आज पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी किंग्स इलेवन पंजाब से। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लिहाज़ से ये मैच बेहद अहम हैं। सीज़न सिक्स के 55वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होंगे राजस्थान के रॉयल्स।मोहाली के मैदान पर आज शाम 4 बजे जीत के रथ पर सवार राजस्थान और बैहद अनपरडिकटेबल पंजाब के बीच होगी रॉ… राजस्थान से टकराएगी पंजाब

आईपीएल के आज पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी किंग्स इलेवन पंजाब से। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लिहाज़ से ये मैच बेहद अहम हैं। सीज़न सिक्स के 55वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होंगे राजस्थान के रॉयल्स।मोहाली के मैदान पर आज शाम 4 बजे जीत के रथ पर सवार राजस्थान और बैहद अनपरडिकटेबल पंजाब के बीच होगी रॉयल फाइट।एक तरफ 12 में से 8 मुकाबले जीतकर राजस्थान की टीम मज़बूती से प्लेऑफ की तरफ़ कदम बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब ने भी 11 में से 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। सीज़न में दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में राजस्थान ने बाज़ी मारी थी।क्या घर के बाहर जीतेंगे रॉयल्स ?द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान ने भले ही मौजूदा सीज़न में अब तक 8 जीत हासिल की हों लेकिन होमग्राउंड के बाहर राजस्थान की टीम 5 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। अब देखना होगा कि जयपुर के बाहर रॉयल्स अपना रिकॉर्ड बेहतर कर पाते है या नहीं। टीम के लिए अच्छी बात ये है कि रॉयल्स की बैटिंग लाइन अप शानदार फॉर्म में है। द्रविड़ – रहाणे ने अकेले दम पर पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दिलाई है। इस जोड़ी के साथ वॉटसन का बल्ला आग उगल रहा है साथ ही हॉज, बिन्नी और सैमसन जैसे बल्लेबाज़ भी मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे हैं जबकि गेंदबाज़ी में रॉयल्स के लिए फॉल्कनर सबसे कारगार हथियार रहे हैं। फॉल्कनर ने अब तक 18 शिकार किए हैं जबकि त्रिवेदी ने 9 शिकार किए हैं लेकिन पिछले मैच में बाहर बैठने वाले 11 शिकार करने वाले कूपर को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी तय है।किंग्स फिर मचाएंगे कोहराम ?पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर के तूफानी शतक के दम पर बैंगलोर के खिलाफ 190 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लिया था हालांकि इसमें मिलर के अलावा कोई बल्लेबाज़ खास योगदान नहीं दे पाया था। मिलर ने 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। पूरे सीज़न में मिलर पंजाब के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। इस सीज़न में इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ के नाम 7 मुकाबलों में 100 से ज्यादा की औसत 352 रन हैं लेकिन पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचना है तो कप्तान हसी, मनदीप सिंह और शॉन मार्श की तिकड़ी को मिलर का साथ देना होगा। यही नहीं गेंदबाज़ी में भी किंग्स को रंग में लौटना होगा। प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और अवाना की तिकड़ी की अब पिटाई हो रही है। लगातार तीन मुकाबलों में गेंदबाज़ों ने 170 रन से ज्यादा रन लुटाए हैं वैसे पलड़ा भले ही रॉयल्स का भारी हो लेकिन पिछले ही मुकाबले में किंग्स ने बैंगलोर को पटखनी देकर साबित किया है कि वो उलटफेर करने का माद्दा रखती है।

By parshv