तो चेन्नई ने धमाकेदार जीत हासिल कर के बना ली है प्लेऑफ में जगह। चेन्नई की टीम ने लगातार छठी बार फाइनल फोर में जगह बनाई है। कल खेले गए मुकाबले में सुरेश रैना और माइक हसी की तूफानी पारियों के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 77 रन से मात देदी।जिस हैदराबाद के मैदान पर सभी टीमों के लिए 130 रन बनाने भी मुश्किल हो रहे थे। उसी पिच पर चेन्नई के सूरमाओं ने बना ड…
तो चेन्नई ने धमाकेदार जीत हासिल कर के बना ली है प्लेऑफ में जगह। चेन्नई की टीम ने लगातार छठी बार फाइनल फोर में जगह बनाई है। कल खेले गए मुकाबले में सुरेश रैना और माइक हसी की तूफानी पारियों के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 77 रन से मात देदी।जिस हैदराबाद के मैदान पर सभी टीमों के लिए 130 रन बनाने भी मुश्किल हो रहे थे। उसी पिच पर चेन्नई के सूरमाओं ने बना डाले 20 ओर में लगभग सवा दो सौ रन। हसी और रैना की तूफानी पारियों के दम पर सुपरकिंग्स हैदराबाद के खिलाफ़ हासिल की सुपरजीत।रैना ने लौटाई ‘हसी’पिछले मुकाबले में चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ महज़ 79 रन पर ऑल आउट हो गई थी लेकिन हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। हैदराबद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया लेकिन विजय और हसी की जोड़ी ने चेन्नई को ताबडतोड़ शुरूआत दिलाई। हालांकि विजय 20 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रैना के साथ हसी ने आक्रमण जारी रखा और महज़ 11 ओर में 100 का आंकड़ा छूं लिया लेकिन इसके बाद चेन्नई की रनों की रफ्तार फुल स्पीड से आगे बढ़ी। पहले हसी ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर रैना ने 35 गेंद में जड़ डाली हाफ सेंचुरी। 16 ओवरों में चेन्नई का स्कोर 150 पर पहुंच चुका था लेकिन 17 वें ओवर से रैना ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। ईशांत के एक ओर में रैना ने 25 रन ठोंक दिए हालांकि हसी ने इसके बाद आउट हो गए। हसी ने 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 42 गैंदों में 67 रन बनाए लेकिन रैना ने ताबड़तोड़ 99 रन बना कर चेन्नई का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन पर पहुंचा दिया। रैना ने 52 गेंदों में 99 रन बनाए, खास बात यह रही की आखिरी 4 ओवरों में चेन्नई ने 73 रन बनाए।हैदराबाद का सरेंडर224 रन का लक्ष्य वैसे विशाल था और शुरूआत में ही धवन के विकेट ने हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद बहैदराहाद को लगातार झटते लगते रहे और सनराइज़र्स 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। चेन्नई की 77 रन की इस जीत ने प्वाइंट्स टेबल में उसे पहली पोज़ीशन पर बनाए रखा है। चेन्नई की यह 10वीं जीत और अब उसकी प्लेऑफ़ में सीट पक्की हो गई है।