तमिलनाडु कलेक्टर कार्यालय ने ऑर्गनाइजर एवं कुक असिस्टेंट के 1101 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
5 वीं / 8 वीं / 10 वीं

पद विवरण 
ऑर्गनाइजर
कुक असिस्टेंट

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
16 अक्तूबर 2018

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 21-40  साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी
ऑर्गनाइजर  – 7,700-24,200 /- रुपये
कुक असिस्टेंट- 3,000-9,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट cdn.s3waas.gov.in के जरिए 16 अक्तूबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है।