शूट आउट वडाला ने पहले हफ्ते में कमाए 50 करोड़

0

मुंबई पुलिस और अंडरवर्ल्‍ड डॉन मान्‍या सुर्वे पर आधारित फिल्‍म शूट आउट वडाला पिछले सप्‍ताह सिनेमाघरों में आ गई थी जिसके बाद उसने 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है।

फिल्‍म की कहानी वास्‍तविक होने के कारण लोग इसे देखने के कारण सिनेमाघरों में भारी तादाद में जुट रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड के 100 वर्ष पुरे होने पर बॉम्‍बे टॉकीज भी इस फिल्‍म के साथ ही र…

शूट आउट वडाला ने पहले हफ्ते में कमाए 50 करोड़

मुंबई पुलिस और अंडरवर्ल्‍ड डॉन मान्‍या सुर्वे पर आधारित फिल्‍म शूट आउट वडाला पिछले सप्‍ताह सिनेमाघरों में आ गई थी जिसके बाद उसने 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है।

फिल्‍म की कहानी वास्‍तविक होने के कारण लोग इसे देखने के कारण सिनेमाघरों में भारी तादाद में जुट रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड के 100 वर्ष पुरे होने पर बॉम्‍बे टॉकीज भी इस फिल्‍म के साथ ही रिलीज हुई थी जो मात्र 6 करोड़ में बनी। इस फिल्‍म में चार कहानियां है जो चार अलग-अलग निर्देशकों की है।

शूट आउट वडाला में भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्‍टार सनी लियोन, बॉलीवुड बाला प्रियंका चोपड़ा और सोफी चौधरी तीनों में आइटम नंबर किया है। फिल्‍म में जॉन के अलावा अनिल कपूर इंस्‍पेक्‍टर की भूमिका में दिखाई दिए हैं जबकि सोनू सूद ने एक बार फिर विलन के किरदार को बेहतर तरीके से निभाया है।

फिल्‍म में मनोज वाजपेयी और तुषार कपूर भी हैं। वहीं अमीषा पटेल ने जॉन इब्राहिम की पत्‍नी का किरदार निभाया है।