मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पुरूष डबल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। लेकिन लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पराजय झेलनी पड़ी।भूपति और बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको और होराशियो जेबालोस को 6.3, 3.6, 10.5 से हराया। वहीं पेस और आस्ट्रिया के…
मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पुरूष डबल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। लेकिन लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पराजय झेलनी पड़ी।भूपति और बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको और होराशियो जेबालोस को 6.3, 3.6, 10.5 से हराया। वहीं पेस और आस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर की जोड़ी को जर्मनी के टामी हास और चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक ने 7.5, 6.1 से मात दी।उधर महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को रूस की अनास्तासिया पी और लूसी सफारोवा ने 7.5, 6.1 से हराया।भूपति और बोपन्ना की जोड़ी अब मैड्रिड ओपन में शिखर पर पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी।