विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने चैलेंजर नार्वे के मैग्नस कार्लसन को नार्वे शतरंज 2013 सुपर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ड्रॉ पर रोका। दर्शकों के लिये यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला काफी मनोरंजक रहा।इस मुकाबले में कार्लसन सफेद मोहरों से खेलने का फायदा नहीं उठा सके और उन्हें ड्रा पर राजी होना पड़ा। दस खिलाडि़यों के राउंड राबिन टूर्नामेंट में का…
विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने चैलेंजर नार्वे के मैग्नस कार्लसन को नार्वे शतरंज 2013 सुपर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ड्रॉ पर रोका। दर्शकों के लिये यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला काफी मनोरंजक रहा।इस मुकाबले में कार्लसन सफेद मोहरों से खेलने का फायदा नहीं उठा सके और उन्हें ड्रा पर राजी होना पड़ा। दस खिलाडि़यों के राउंड राबिन टूर्नामेंट में कार्लसन और आनंद के दो में से अब एक अंक हैं। उधर पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव और अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव के बीच मुकाबला भी ड्रॉ रहा। आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा को हराया। वहीं सर्जेद कर्जाकिन ने नार्वे के जोन एल हैमर को हराया, जबकि रूस के पीटर स्विडलेर चीन के वांग हाओ के हाथों उलटफेर का शिकार हो गए।इस टूर्नामेंट में दूसरे दौर के बाद कर्जाकिन पूरे दो अंक लेकर शीर्ष पर हैं। उनसे आधा अंक पीछे आरोनियन हैं, जबकि आनंद, स्विडलेर, नकामूरा, कार्लसन, टोपालोव और वांग चौथे स्थान पर है। अभी टूर्नामेंट के सात दौर बाकी है।