भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी डीटल ने कम कीमत में 4 नए ब्लूटूथ स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। इनमें से डीटल रॉकस्टार की कीमत 999 रुपए रखी गई है, वहीं डीटल सरगम को ग्राहक 899 रुपए में खरीद सकेंगे। इनके अलावा, डीटल कारवां की कीमत 849 रुपए और जैज़ स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए रखी गई है। इन प्रोडक्ट्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर उपलब्ध कर दिया गया है।

सभी ब्लूटूथ स्पीकर्स वी4.0 प्लस ईडीआर ब्लूटूथ वर्जन को सपोर्ट करते हैं और इनमें एफएम रेडियो भी दिया गया है। इनके अलावा, इन स्पीकर्स से आप पैन ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स केबल को भी कनेक्ट कर सकते हैं। इनमें 1200 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज हो कर 4 घंटे का बैकअप देगी।

कंपनी का बयान
स्पीकर्स को लॉन्च करते समय कंपनी के एमडी योगेश भाटिया ने कहा है कि इन नए प्रोडक्ट्स को पेश करते हुए हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोडक्ट्स को खास तौर पर आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।