तो झमाझम क्रिकेट में आज दिल्ली के सामने विराट चैलेंज होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से ये मैच बैंगलोर टीम के लिए काफी अहम है वहीं डेयरडेविल्स के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है।झमाझम क्रिकेट के 57वें मैच में आमने-सामने होंगी दिल्ली और बैंगलोर की टीम। हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन बैंग्लोर के लिए बहुत कुछ दांव पर है… 
तो झमाझम क्रिकेट में आज दिल्ली के सामने विराट चैलेंज होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से ये मैच बैंगलोर टीम के लिए काफी अहम है वहीं डेयरडेविल्स के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है।झमाझम क्रिकेट के 57वें मैच में आमने-सामने होंगी दिल्ली और बैंगलोर की टीम। हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन बैंग्लोर के लिए बहुत कुछ दांव पर है। ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड में बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए है जिसमें 5 मैच में दिल्ली की टीम के हाथ बाजी लगी है जबकि 4 मुकाबलों में बैंगलोर की टीम जीती है, एक मुकाबला टाई रहा है।बैंगलोर की होगी बल्ले-बल्लेबैंगलोर की टीम के लिए भी अब हर मुकाबला खासा अहम है क्योंकि चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ की सीट पक्की कर चुकी है और अगर टूर्नामेंट कोई बहुत बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो बाकी बचे तीन सीटों के लिए मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स और बैंगलोर टीम के बीच मुकाबला है।प्वाइंट्स टेबल में बैंग्लोर के 12 मैच में 14 प्वाइंट्स है। पिछले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ मजबूत स्थिति में होने के बावजूद किलर मिलर के आगे तिनके की तरह उड़ने वाली गेंदबाज़ी सबसे बडी दिक्कत है। रवि रामपॉल नईं देंगे के साथ बेहतरीन हैं लेकिन आखिरी ओवरों में विनय और आरपी की होती पिटाई बैंग्लोर को भारी पड़ सकती है। पिछले चार मैचों में हर बार 170 से ज्यादा रन लुटाने वाली गेंदबाज़ी लाइन अप के लिए अच्छी बात ये है कि टीम के सामने दिल्ली के स्ट्रगलिंग बल्लेबाज़ी लाइन अप है। बल्लेबाज़ी टीम की ताकत है गेल की अगुवाई में टीम हर मैच में 200 के आसपास का स्कोर खड़ा कर रही है। ऑरेंज कैंप के तगड़े दावेदार क्रिस गेल,विराट कोहली और डिविलियर्स की तिकड़ी रंग में है और पंजाब के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जमा कर कप्तान विराट के लिए सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन दे दिया है।प्लेऑफ से आउटसीजन सिक्स में सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई दिल्ली के लिए अब बाकी बचे मैच सिर्फ सम्मान की लड़ाई है। महेला एंड कंपनी की अब कोशिश होगी बाकी बचे मैचों में जीत दर्ज करके आखिरी पायदान से बचने की। टीम खेल के तीनों डिपार्टमेंट में फिसड्डी नजर आ रही है। सहवाग, महेला और वॉर्नर जैसे बड़े सितारे सिक्स के रण में ज़मीं पर नजर आ रहे है। हां रोहरर और केदार जाधव ने थोड़ी बहुत उम्मीदें जरुर जगाई है। वहीं टीम की बॉलिंग अटैक भी कंसिटेंट नहीं दिख रही है। उमेश यादव और शाहबाज नदीम को छोड़ कर बाकी सब महज खानापूर्ति करते हुए दिख रहे है। लिहाजा बैंगलोर के खिलाफ टीम को जीत का बिगुल बजाने के लिए मैदान पर कुछ एक्सट्रा करना होगा।