कोलकाता ने दी पुणे को मात

0

तो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी कोलकाता की टीम ने कल खेले गए मुकाबले में पुणे को मात दे दी। गौतम गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और फिर गेंदबाज़ी में नाइटराइडर्स ने कमाल दिखाते हुए दे दी पुणे को 46 रन से शिकस्त।आखिरकार एक बार फिर पुणे की टीम सीज़न सिक्स में हो गई पस्त। एक बार फिर से वॉरियर्स को मुंह की खानी पड़ी। बीती रात खेले गु… कोलकाता ने दी पुणे को मात

तो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी कोलकाता की टीम ने कल खेले गए मुकाबले में पुणे को मात दे दी। गौतम गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और फिर गेंदबाज़ी में नाइटराइडर्स ने कमाल दिखाते हुए दे दी पुणे को 46 रन से शिकस्त।आखिरकार एक बार फिर पुणे की टीम सीज़न सिक्स में हो गई पस्त। एक बार फिर से वॉरियर्स को मुंह की खानी पड़ी। बीती रात खेले गुए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पुणे को 46 रन से शिकस्त दे दी और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी थोड़ी बहुत उम्मीदों को ज़िंदा रखा।कोलकाता की ‘गंभीर’ शुरूआतटॉस जीतकर केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और गंभीर ने केकेआर को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई लेकिन बिस्ला भुवनेश्वर की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद आईपीएल में पहला मैच खेल रहे जम्मू कश्मीर के परवेज़ रसूल ने हासिल किया कैलिस का विकेट मॉर्गन भी कुछ खास नहीं कर पाए और मार्श की गेंद पर चलते बनें। गंभीर ने रनों की रफ्तार तेज़ करते हुए अर्धशतक पूरे किया लेकिन इसके बाद अगली ही बॉल पर वो भी आउट हो गए। कप्तान गंभीर ने 44 गेंदो में पचास रन की पारी खेली। पठान का केकेआर के लिए खराब सफर इस मैच में भी जारी रहा। 16 ओवर में 99 के स्कोर पर नाइटराइडर्स की आधी टीम पैवेलियन लौट चुके थी लेकिन इसके बाद आईपीएल सिक्स में पहला मुकाबला खेल रहे डशकाटे ने तूफानी पारी खेलते हुए 135 के पार पहुंचाया। डशकाटे ने सिर्फ 21 गेंदों में 31 रन बनाए, रजत भाटिया ने आखिरी ओवर में 1 छक्का और चौका लगाकर केकेआर के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए, पुणे की तरफ से भुवनेश्वर ने सिर्फ 25 रन देकर 3 शिकार किए।पुणे पस्त153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उथप्पा ने आक्रमक अंदाज़ में शुरूआत की। इसके बाद तीसरे ओवर में उथप्पा के स्ट्रेट ड्राइव पर कैलिस ने फॉलो थ्रो में फिंच के खिलाफ रन आउट की अपील की लेकिन थर्ड अंपायर ने ये माना कि कैलिस के जूतों से गेंद लगी ही नहीं। इस पर कैलिस ने फील्ड अंपायर से अपनी नाराज़गी जताई लेकिन इसी ओवर में कैलिस ने फिंच को बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में बालाजी ने युवराज को चलता कर केकेआर को दूसरी सफलता दिला दी। लगातार गिरते विकेटों के बीच सिर्फ उथप्पा और मैथ्यूज़ ने संघर्ष किया। उथप्पा ने 31 जबकि मैथ्यूज़ ने 4 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली लेकिन मैथ्यूज़ के ये छक्के भी वॉरियर्स को लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचा सके और वॉरियर्स की पूरी टीम साढ़े 19 ओवर में 106 रन पर ऑल ऑउट हो गई। कोलकाता की तरफ से बालाजी ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए जबकि कैलिस, अब्दुल्लाह और सुनील नरायण ने भी 2-2 विकेट चटकाए। पुणे की टीम के ये इस सीज़न में लगातार 8वीं हार है जबकि कुल 11वीं।