आज तारीख है 10 और 10 मई लेकर आया है रेलमंत्री पवन बंसल के लिए दस परेशानियां। क्या हैं यह 10 परेशानियां आइए देखते हैं।
परेशानी 1बंसल अब तक कहते आए हैं कि रिश्तेदारों की कंपनियों से उनका कोई वास्ता नहीं रहा है, लेकिन अब ऐसे सबूत सामने आए हैं जो बताते हैं कि साल 2011 में उन्होंने थियोन फार्मा से 15 लाख का कर्ज महज 3 फीसदी के ब्याज पर लिया था, भी तब जबक…

आज तारीख है 10 और 10 मई लेकर आया है रेलमंत्री पवन बंसल के लिए दस परेशानियां। क्या हैं यह 10 परेशानियां आइए देखते हैं।
परेशानी 1बंसल अब तक कहते आए हैं कि रिश्तेदारों की कंपनियों से उनका कोई वास्ता नहीं रहा है, लेकिन अब ऐसे सबूत सामने आए हैं जो बताते हैं कि साल 2011 में उन्होंने थियोन फार्मा से 15 लाख का कर्ज महज 3 फीसदी के ब्याज पर लिया था, भी तब जबकि इस कंपनी से वो आधिकारिक तौर पर वो किसी पद से नहीं जुड़े थे।
परेशानी 2सीबीआई पता लगा रही है कि केनरा बैंक ने थियोन फार्मा को जो 75 करोड़ का कर्ज दिया क्या उसके लिए बैंक के आला अधिकारियों से इजाजत ली गई थी।
परेशानी3सीबीआई जांच के मुताबिक दो सीनियर आर सी अग्रवाल और वी के गुप्ता को दरकिनार कर महेश कुमार को वेस्टर्न रेलवे के जीएम से रेलव बोर्ड के मेंबर स्टाफ बनाए जाने में रेलमंत्री की सिफारिश ही काम आई थी।
परेशानी 4राहुल भंडारी ने सीबीआई को बताया है कि 7 अप्रैल को दिल्ली में रेलमंत्री के सरकारी आवास 6 अशोका रोड पर दस करोड़ की डील के लिए बैठक हुई थी। इस बैठक में भंडारी के अलावा महेश कुमार, विजय सिंगला, मंजूनाथ संदीप गोयल मौजूद थे। महेश कुमार के वास्ते मंजूनाथ रिश्वत की रकम देने को राजी हो गया लेकिन महेश ने मोल भाव कर रिश्वत की रकम दस करोड़ से घटाकर 5 करोड़ करवा लिया।
परेशानी 5सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में महेश कुमार, विजय सिंगला, मंजूनाथ, संदीप गोयल के साथ साथ रेल मंत्रालय का एक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद था। सीबीआई इस अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब करने जा रही है।
परेशानी 6 सीबीआई अब ये पता करने में लगी है कि महेश कुमार और विजय सिंगला के बीच दस करोड़ की डील का 15-16 अप्रैल को रेलमंत्री के मुंबई दौरे से क्या कनेक्शन है। इस दौरे के चंद रोज बाद ही महेश कुमार को बोर्ड में मेंबर स्टाफ बनाया गया था।
परेशानी 7इसके फौरन बाद 17 अप्रैल को गोयलके कहने पर महेश कुमार ने सिंगला से बात की। डील फाइनलकरने के लिए जिस नंबर 011—23782*** पर महेश कुमार की सिंगला से बातचीत हुई वो नंबर रेल मंत्री के सरकारी आवास का है।
परेशानी 8रेलवे बोर्ड में मेंबर स्टाफ बनने के अलावा महेश कुमार वेस्टर्न रेलवे के जीएम के पद के एडिशनल चार्ज के लिए भी पैरवी करने में लगा था। इसके वास्ते उसने सिंगला से एक और डील की। इस डील की डिटेल्स अब सीबीआई पता लगा रही है।
परेशानी 9रेल घूस कांड के आरोपी संदीप गोयल ने सीबीआई को बताया है कि उसने रेल मंत्री के पीएस राहुल भंडारी को नरोत्तम दास नाम के शख्स को कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री का चीफ इंजीनियर बनाने के लिए दस लाख की रिश्वत दी थी।
परेशानी 10सीबीआई को पता चला है कि इसी तरह चितरंजन लोको वर्क्स में कंट्रोलर स्टोर्स के पद के लिए भी ऱिश्वत का खेल खेला गया।
अब सीबीआई जानना चाहती हैकि 1188 काल रिकार्ड्स में जिस तरह सिंगला बार बार रेल मंत्री से अपने करीबी ताल्लुकात और ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल की बात कररहा है क्या उससे रेल मंत्री का भी वास्ता है।