इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने पुणे वारियर्स के लिए अपने आगाज को जिंदगी का गर्व भरा दिन करार दिया, हालांकि उनकी टीम इस मैच में हार गई।रसूल ने ‘आईपीएलटी20 डाट काम’ से कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का गर्व भरा दिन है। पूरा जम्मू कश्मीर इस मैच को देख रहा था और मुझे इस पर गर्व है। मुझे सचमुच अच्छा महसूस हो रहा है।…
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने पुणे वारियर्स के लिए अपने आगाज को जिंदगी का गर्व भरा दिन करार दिया, हालांकि उनकी टीम इस मैच में हार गई।रसूल ने ‘आईपीएलटी20 डाट काम’ से कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का गर्व भरा दिन है। पूरा जम्मू कश्मीर इस मैच को देख रहा था और मुझे इस पर गर्व है। मुझे सचमुच अच्छा महसूस हो रहा है। मैं इसके लिये अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मैं यहां तक पहुंच सका। आईपीएल में खेलने का मौका मिलना सचमुच अच्छा लगता है। बता दें कि रसूल पिछले 12 मैचों में बेंच पर ही थे, इस 24 वर्षीय आल राउंडर को बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में पुणे वारियर्स के अंतिम एकादश में जगह मिली। रसूल को लेग स्पिनर राहुल शर्मा की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया, जिससे उन्होंने आईपीएल में आगाज किया। उन्होंने जाक कैलिस का विकेट चटकाया और चार ओवर में 23 रन दिए।रसूल ने कहा, ‘मैं अपने इस आगाज प्रदर्शन को पूरे जम्मू कश्मीर और भारत के शुभचिंतकों को समर्पित करना चाहूंगा।’ जब रसूल से पूछा गया कि उन्हें कालिस का विकेट लेकर कैसा लगा, तो उन्होंने कहा, ‘जाक कैलिस निश्चित रूप से महान हैं, वह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर हैं। इसलिये उनका विकेट चटकाना सचमुच अच्छा था। कैलिस का विकेट मेरे लिये सचमुच काफी विशेष था।’