पवन बंसल की छुट्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते हैं नए रेल मंत्री

0

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच मुलाकात के बाद आखिर कार रेलमंत्री पवन बंसल पर गाज गिर गई है। खबर है पवन बसंल का रेल मंत्री पद से हटा दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार देर शाम सोनिया गांधी रेसकोर्स स्थित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर मिलने पहुंची, जिसके बाद रेलमंत्री के भविष्य पर चर्चा के बाद रेलमंत्री को उनके पद से हटाने का फैसला लिया गया।

माना जा रहा है रेल मंत्री पवन बंसल के बाद अब कानून मंत्री अश्विनी कुमार पर गाज गिरना तय है। सूत्र कहते हैं कि देर-सबेर कानूम मंत्री से भी उनका मंत्री पद छीना जा सकता है।

गौरतलब है रेल रिश्वत कांड में फंसे रेल मंत्री पवन बंसल पर लगातार इस्तीफा देने का  दबाव विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा था और यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी एक कड़ा फैसला लेने का अंदेशा पहले ही दे चुकी थीं।

सूत्र कहते हैं सोनिया गांधी ने उक्त कड़ा फैसला यूपीए-3 और वर्ष 2014 आम चुनाव को देखते हुए लिया है ताकि जनता के बीच वोट के लिए पाक-साफ छवि के साथ जाया जा सके। हालांकि अभी भी कानून मंत्री अश्विनी कुमार पर कांग्रेस ने कोई निर्णय नहीं लिया है।

उल्लेखनीय है पहले ही अनेक घोटालों के आरोपों से घिरी कांग्रेस और सरकार को पिछले हफ्ते उस समय झटका लगा था जब गत शुक्रवार को बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को प्रोन्नत करने में मदद करने के लिए कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद मीडिया में आई खबरों में इस तरह की बातें भी आईं कि बंसल के कई रिश्तेदारों ने उनके वित्त राज्यमंत्री रहते सार्वजनिक क्षेत्र की एक बैंक से रिण लेने के माध्यम से लाभ उठाये थे। इसके बाद कांग्रेस और सरकार को और शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

वही, बंसल के खिलाफ कार्रवाई का स्पष्ट संकेत उसी समय मिल गया था जब कांग्रेस के प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार में शामिल किसी शख्स को नहीं छोड़ेगी।