पाक-साफ छवि के घोषित नेता पवन कुमार बंसल अपनी रेलमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए हर वो जतन कर रहे हैं, जिससे मंत्री पद बचाई जा सके। खबर है रेलमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब टोटकों का सहारा लिया है और बतौर टोटका, उन्हें बकरे को सहलाते व कुछ खिलाते हुए देखा गया है।
मालूम हो, रेलमंत्री के भांजे विजय सिंगला ने रेल मंत्रालय में प्रमोशन के लिए एक कर्मचा…
पाक-साफ छवि के घोषित नेता पवन कुमार बंसल अपनी रेलमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए हर वो जतन कर रहे हैं, जिससे मंत्री पद बचाई जा सके। खबर है रेलमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब टोटकों का सहारा लिया है और बतौर टोटका, उन्हें बकरे को सहलाते व कुछ खिलाते हुए देखा गया है।
मालूम हो, रेलमंत्री के भांजे विजय सिंगला ने रेल मंत्रालय में प्रमोशन के लिए एक कर्मचारी से 90 लाख रुपए बतौर रिश्वत लेते सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। लेकिन मामला आगे बढ़ा तो खुद रेलमंत्री भी रिश्वत कांड में घिरते जा रहे है। यही कारण है कि अब वो हर एक जतन कर रहें है ताकि उनका मंत्री सलामत रह सके।
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को रेल भवन नदारद रहे बंसल शाम को अपने घर बकरे को कुछ खिलाते हुए नजर आए। इस बीच खबर है कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने के लिए 7 RCR स्थित उनके आवास पर पहुंची हैं।
रिपोर्ट कहती है कि बंसल अपने घर के बाहर एक बकरे को कुछ खिलाया और बकरे को सहलाया, जिनके बगल में बंसल की पत्नी भी खड़ी थी। इसके बाद से ही यह चर्चा गर्म होने लगी कि दरअसल यह सब कुर्सी बचाने का ‘टोटका’ है।
इस बीच उनके बेटे की नजर जैसे ही यह सब कैमरे में कैद कर रहे मीडियावालों पर पड़ी, वह भड़क गए। उन्होंने टीवी चैनलों के कैमरों पर हाथ रखते हुए उन्हें वहां से जाने को कहा।
वहीं, बीजेपी ने बंसल के इस टोटके की खबर पर चुटकी ली है। बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि गलती कांग्रेस कर रही है और बेचारे बकरे की जान मुश्किल में है। उन्होंने साथ ही कहा कि बंसल कितना भी टोटका कर लें, वह बचने वाले नहीं हैं।
गौरतलब है कि रेलवे घूसकांड में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है। बंसल शनिवार शाम को कैबिनेट की मीटिंग से नदारद रहे थे, तो शुक्रवार को वह अपने दफ्तर भी नहीं गए।