आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की एक और हार, इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने कप्‍तान विराट कोहली की बेहतरीन बल्‍लेबाजी और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की गेंदबाजी की बदौलत दिल्‍ली को एक रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया।दिल्‍ली पर जीत दर्ज करने के बाद बेंगलूर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई। इस मैच में कोहली ने दो जीवनदान मिलने के बाद 58 गेंदो… बेंगलूर की दिल्‍ली पर 4 रन से रोमांचक जीत

आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की एक और हार, इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने कप्‍तान विराट कोहली की बेहतरीन बल्‍लेबाजी और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की गेंदबाजी की बदौलत दिल्‍ली को एक रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया।दिल्‍ली पर जीत दर्ज करने के बाद बेंगलूर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई। इस मैच में कोहली ने दो जीवनदान मिलने के बाद 58 गेंदों पर 99 रन की आकर्षक पारी खेली। उन्होंने अपने पहले 51 रन के लिये 44 गेंद खेली थी, लेकिन अगले 48 रन केवल 14 गेंद पर ठोक गये। अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़ने वाले कोहली ने डेथ ओवरों के माहिर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (17 गेंद पर 32 रन) के साथ केवल 40 गेंदों पर 94 रन की साझेदारी की। इससे बेंगलूर आखिरी चार ओवरों में 77 रन बटोर गया जो आखिर में निर्णायक साबित हुए। इस तरह बेंगलूर की टीम ने 183 रन बनाए और दिल्‍ली के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्‍य रखा।  दिल्‍ली के सामने जीत के लिए 184 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य था। फिर इस मैच में दिल्ली की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही, मात्र 60 रन के योग तक दिल्‍ली ने अपने चोटी के तीन बल्लेबाज गंवा दिये थे। युवा उन्मुक्त चंद ने 35 गेंद पर 41 रन और बेन रोहरर ने 27 गेंद पर 32 रन बनाकर स्थिति संभाली। इरफान पठान (11 पर 23) और मोर्ने मोर्कल (10 रन पर 19) ने लेकिन आखिर में दिल्ली सात विकेट पर 179 रन ही बना पायी।बल्लेबाजी में यदि कोहली का दिन था तो गेंदबाजी में उनादकट की चली। उन्होंने 25 रन देकर पांच विकेट लिये।आईपीएल में अपनी आठवीं जीत से बेंगलूर के 13 मैच में 16 अंक हो गये हैं और वह अब भी चोटी की चार टीमों में बनी हुई है। दिल्ली फिरोजशाह कोटला पर आखिरी मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पायी। उसकी यह 13वें मैच में दसवीं और कोटला पर छह मैच में यह पांचवीं हार है।

By parshv