मनमोहन मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों अश्वनी कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफा दे देने के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को विधि मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्री सी पी जोशी को रेलवे का प्रभार मिलने की उम्मीद है।
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें मिल रही हैं कि सिब्बल और जोशी को इन दोनों मंत्रालयों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा। बता दें कि सिब्बल इससे पहले…

मनमोहन मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों अश्वनी कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफा दे देने के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को विधि मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्री सी पी जोशी को रेलवे का प्रभार मिलने की उम्मीद है।
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें मिल रही हैं कि सिब्बल और जोशी को इन दोनों मंत्रालयों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा। बता दें कि सिब्बल इससे पहले भी कानून मंत्रालय संभाल चुके हैं, उधर जोशी भी कुछ दिन रेलवे मंत्रालय की कमान संभाल चुके हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस बदलाव के बारे में सिफारिश की है। ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति इन सिफारिशों को मान लेंगे।
इससे पहले रेल मंत्री के पद से पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री के पद से अश्विनी कुमार ने शुक्रवार रात को अपने-अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री को सौंप दिए थे। रेलवे रिश्वतकांड और कोयला घोटाले की आंच ने केंद्र के इन दोनों मंत्रियों को इस्तीफे के लिए मजबूर कर दिया।
हालांकि शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी कुमार ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की थी। मैंने कोई गलती नहीं की और मेरी नीयत साफ है। मैं बेकसूर हूं।’