आईपीएल-6 में नर्वस 99 के कई खिलाड़ी हुए शिकार

0

आईपीएल-6 में इस बार कई नए कारनामें देखेन को मिले है। सबसे पहला कारनामा रहा रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम के तूफानी बल्लेबाजी क्रिस गेल के नाम, जिन्होंने 30 गेंद में जहां 100 सैंकड़ा जड़ा। वहीं, गेल ने 46 गेदों टी-20 इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 175 रन भी बनाए, जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया। वहीं, इस बार नर्वस 99 के स्कोर का भी बोलबाला रहा। चे… आईपीएल-6 में नर्वस 99 के कई खिलाड़ी हुए शिकार

आईपीएल-6 में इस बार कई नए कारनामें देखेन को मिले है। सबसे पहला कारनामा रहा रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम के तूफानी बल्लेबाजी क्रिस गेल के नाम, जिन्होंने 30 गेंद में जहां 100 सैंकड़ा जड़ा। वहीं, गेल ने 46 गेदों टी-20 इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 175 रन भी बनाए, जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया। वहीं, इस बार नर्वस 99 के स्कोर का भी बोलबाला रहा। चेन्नई सुपरकिंग खिलाड़ी जहां सुरेश रैना 99 रन पर नाबाद रहे, तो रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली 99 रन पर आउट हुए।गौरतलब है क्रिकेट के खेल में किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा निराश करने वाली संख्या 99 का पिछले पांच साल में इंडियन प्रीमियर लीग से कोई रिश्ता नहीं बना लेकिन इस बार चार मैच के अंदर दो खिलाड़ी केवल एक रन से शतक से चूक गये।चेन्नई सुपरकिंग्स के रैना आठ मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में 99 रन पर नाबाद रहे। इसके दो दिन बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान कोहली फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 99 रन पर बनाकर आउट हुए।क्रिकेट के लिहाज से यह सामान्य सी घटनाएं हैं, क्योंकि अब तक टेस्ट मैचों में पांच बार बल्लेबाज 99 पर नाबाद रहे हैं जबकि 81 बार इस संख्या पर आउट हुए हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 अवसरों पर बल्लेबाज 99 रन पर नाबाद रहे जबकि 22 बार आउट हुए। सचिन तेंदुलकर तो वनडे में तीन बार 99 रन पर आउट हुए हैं।लेकिन टी20 के लिहाज से इसका खास महत्व है। टी20 के लगभग पिछले दस साल के इतिहास में कोहली केवल दूसरे बल्लेबाज थे 99 रन पर आउट हुए। रैना ऐसे नौवें बल्लेबाज हैं जो 99 रन पर नाबाद रहे। रैना के नाम पर तो आईपीएल में दिलचस्प रिकार्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट में 98, 99 और 100 रन के स्कोर बनाये हैं।