क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान पाकिस्तान की सियासी पिच पर कोई बड़ा कमाल दिखाने में उम्मीदों के अनुसार सफल नहीं हो पाए लगते हैं लेकिन उनकी पार्टी ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है जहां वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।देश के ऐतिहासिक आम चुनाव में 60 वर्षीय इ…
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान पाकिस्तान की सियासी पिच पर कोई बड़ा कमाल दिखाने में उम्मीदों के अनुसार सफल नहीं हो पाए लगते हैं लेकिन उनकी पार्टी ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है जहां वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।देश के ऐतिहासिक आम चुनाव में 60 वर्षीय इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ दूसरे स्थान पर रही है और वह खुद तीन सीटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे लेकिन लाहौर में वह चुनाव हार गए हैं। इमरान ने पंजाब प्रांत में एनए 71 मियांवाली सीट पर 101, 000 मतों से जीत हासिल की है। जियो न्यूज ने यह जानकारी दी।अनाधिकृत परिणामों के अनुसार, इसी सीट पर उबैदुल्लाह शादी खेल को 53 हजार वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। इमरान ने 66, 465 मतों के साथ एनए 1 पेशावर 1 सीट पर अवामी नेशनल पार्टी के कद्दावर नेता गुलाम अहमद बिलौर को मात दी जिन्हें 44, 210 मत मिले।हालांकि अपनी हार स्वीकार करते हुए एएनपी नेता ने कहा कि हार जीत तो राजनीति का हिस्सा है। खान ने रावलपिंडी में पीएमएल एन के उम्मीदवार हनीफ अब्बासी के खिलाफ भी जीत हासिल की है। मीडिया रिपोर्टो में यह जानकारी दी गयी।लेकिन इमरान खान को लाहौर सीट पर करारा झटका लगा जहां वह एनए 122 लाहौर 5 सीट पर पीएमएल एन के उम्मीदवार सरदार अयाज सादिक से हार गए । इमरान को इस सीट पर 61, 300 तो वहीं सादिक को 71, 420 वोट मिले हैं।