मेष – जीवनसाथी से परेशानी होगी, सामंजस्य की कमी के कारण आपको अपमानित होना पड़ेगा, समझ से काम करें। परिजनों को महत्त्व दे।
वृष – आपने सभी काम समय रहते निबटाये,आनेवाला समय आपका बहुत ही अस्थिर है,योजना अनुरूप की काम करें। बारबार निति में बदलाव न करें।
मिथुन –आप सकारात्मक विचारो पर ही रहे,अन्य लोगो के कार्यों के बीच दखल न दे, कोई जिम्मेदारी बेवजह न ले। अपनी हद में रहना ठीक होगा ।
कर्क – स्वजनों के बीच खुश रहेगे, किन्तु परिजनों का भी महत्व बनाये रखे,घरपरिवार में अनबन हो सकती है। सभीजनों का ध्यान रखे।
सिंह – करीबी रिश्तों में आ रही टकराहट को टाले, परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं है, कोई महिला दखल से परेशानी।दूसरों के दखल से बचें
कन्या –आसानी से अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेंगी,अवसरों को पहचाने और आगे की योजनाये बनाये , लाभ होगा। निर्णय लेने में देरी ना करे।
तुला – कारोबारी नए सौदें मिल सकते है, वित्तीय कोष को लाभदायी योजनाओं में निवेश करने का सफल प्रयास करेंगे। समय अनुकूल है।
वृश्चिक – कार्यक्षेत्र में अनुभव का समुचित लाभ मिलेगा ,कर्मचारियों के कारण निराशा होवे,अंततः सफलता मिलेगी।सजग रहना जरुरी है ।
धनु – अपनी प्राथमिकता तय करे और आगे बढे, कामकाज में निराशा होने से मन दुखी रहेगा, बेचैनी बढ़ेगी। भ्रम की भावना से बचे ।
मकर- बने हुए कार्यों को रद्द करना होगा किसी प्रियजन की मृत्यु का समाचार मिलेगा , यात्रा भी सम्भव होवे।धैर्य से काम ले ।
कुम्भ – सामाजिक तौर पर विरोध का सामना करना पड़ सकता है, अनुभवों के आधार पर निर्णय लेना जरुरी होगा।
सहभागिता से बचे।
मीन – जाने -अनजाने में किया गया कृत्य परेशान करेंगा, आपकी बनी प्रतिष्ठा नष्ट होगी, ज्यादा जिम्मेदार ना बने।
नेतृत्व से बचे ।