मेष – दुर्वचन बोलने से शत्रु बनेगे,गलतफहमी होंगी, चित्त में अशांतिबनेगी, पत्नी नाराज होगी, दुखी होंगे. मौन रहना आपके लिए आवश्यक है।
वृष – अदालती कामों में सतर्क रहें, जीविकोपार्जन के, साधनों में विघ्नबाधा रहेंगी, दिभर चिंताए सताएगी।उद्यम शक्ति का विकास करना जरुरी है।
मिथुन – अजीर्ण रोग,गृह कलह,एवं मिथ्या दोष से मन अशांत रहेंगा, दंभ काभागी बनना पड़ेगा, बुराई होंगी। नजदीकी सम्बन्धियों से सावधान रहें।
कर्क – सामाजिक सम्मान की वृद्धि होंगी, उत्तमोत्तम अन्न और वस्त्रों कीप्राप्ति होंगी,शत्रुओं का पराभव बनेगा। किसी भी विवाद और अपवाद में न पड़े।
सिंह – यदा-कदा दुसरो का उत्पीडन सहना पड़ेगा,किसी की मदद करना मुसीबत काकारण बनेगा,बचना होंगा। अनर्गल विषयों में दखल न करें।
कन्या – राहु और शनि की युति कुसंगति कराएगी, आवेश में आकर कुछ गलत कामकर बैठेगे, अपमानित होंगे। परायी स्त्री से सार्वजानिक व्यवाहर करें।
तुला – आश्चर्यजनक सफलताएँ मिलेगी,साल का सबसे भाग्यशाली दिन है,आयोजनमें मित्रों से मिलन होंगा।अभिमान से दूर रहना हितकर होंगा।
वृश्चिक – राजकीय सामाजिक, अवरोध, विरोध, से मानसिक असंतोष होंगा, मानसिकघुटन महसूस करेंगे।आगे होकर आपनी राय देने से बचें।
धनु – बौद्धिक अस्थिरता का निवारण होंगा, व्यापार /रोजगार आ रही रुकावटेंदूर होंगी, आत्म विश्वास बढेगा। दिमागी तनावों से बचना होंगा।
मकर – भाई ,बंधुओं,और संतानों की, मनमानी पृवत्ति से कष्ट होंगा, घरगृहस्थी की आवश्यकताये बढेंगी। प्रतिकूल परिस्थिति में आत्म विश्वास से काम करें।
कुम्भ – दायित्वों का निर्वाह करने से परिजनों की सहानुभूतिमिलेंगी,स्त्री और संतानों का सहयोग मिलेंगा।समय का सदुपयोग करें।
मीन – सद्कार्यों का निष्पादन होने से प्रसन्नता मिलेगी, लाभार्जन कीअकस्मात नयी दिशा प्राप्त होंगी।