संजू बाबा के लिए तैयारी में जुटी महाराष्ट्र जेल अथॉरिटी

0

फिल्म अभिनेता और 1993 बम धमाको के दोषी संजय दत्त की पांचवीं जेल यात्रा को लेकर काफी गहमा गहमी मची है। 3 बार मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और 2 बार पुणे की येरवडा जेल में 17 महीने से ज्यादा का वक्त बिता चुके संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद साढ़े तीन साल सश्रम कारावास भोगना है।

महाराष्ट्र जेल अथोरिटी के सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने संजय को किस…

संजू बाबा के लिए तैयारी में जुटी महाराष्ट्र जेल अथॉरिटी

फिल्म अभिनेता और 1993 बम धमाको के दोषी संजय दत्त की पांचवीं जेल यात्रा को लेकर काफी गहमा गहमी मची है। 3 बार मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और 2 बार पुणे की येरवडा जेल में 17 महीने से ज्यादा का वक्त बिता चुके संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद साढ़े तीन साल सश्रम कारावास भोगना है।

महाराष्ट्र जेल अथोरिटी के सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने संजय को किस जेल में रखा जाना है इसका चुनाव कर लिया है और बस इंतजार किया जा रहा है उनके सरेंडर का। अबतक पिछले 20 साल में 4 बार संजय दत्त को जेल की हवा खानी पड़ी।

तरीख दर तारीखApril 19, 1993: 12 मार्च 1993 बम धमाकों की साजिश के मामले में मुंबई क्राईम ब्रांच ने संजय दत्त को गिरफ्तार किया और उन पर टाडा लगाया।May 5, 1993: 16 दिन मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बिताने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने संजय को जमानत पर रिहा किया।July 4, 1994: संजय दत्त की जमानत ख़ारिज हो गयी और उन्हें फिर से ऑर्थर रोड जेल मै आना पड़ा।October 17, 1995: 16 महीने जेल में बिताने के बाद संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से रहत मिली और वो जमानत पर बाहर आ गए। कोर्ट ने कहा कि आरोपी का इकबालिया बयान उसे जेल में रखने के लिए नाकाफी है।November 28, 2006: मुंबई की स्पेशल टाडा कोर्ट ने संजय पर से टाडा की सारी धराए हटा ली और उन्हें आतंकवादी के तमगे से मुक्त कर दिया लेकिन आर्म्स एक्ट में वह दोषी पाए गए।July 31, 2007: स्पेशल टाडा कोर्ट की सजा पर संजय को आर्म्स एक्ट में 6 साल की सजा काटने के लिए पहले 3 दिन तक आर्थर रोड जेल जाना पड़ा।August 2, 2007: 3 दिन ऑर्थर रोड जेल में बिताने के बाद आगे की सजा काटने के लिए संजय दत्त को पुणे की येरवडा जेल भेजा गया।AUgust 24,2007: 22 दिन बाद टाडा कोर्ट से जजमेंट की कोपी नहीं मिलने के करण संजय को अंतरिम जमानत मिल गयी।August 2007: संजय दत्त ने सर्वोच्च न्यायालय में पूर्ण जमानत की अर्जी दी।octobar 22, 2007: कोर्ट से जजमेंट की कोपी मिलने के बाद संजय को दुबारा पुणे की येरवडा जेल भेज दिया गया, जहा उन्हें बरेक नंबर 3 में रखा गया।November 27, 2007: सुप्रीम कोर्ट से संजय दत्त को अन्रिम जमानत मिल गयी।August 2012: सुप्रीम कोर्ट मै संजय दत्त के पार्डन (सजा माफ़ी ) पर अंतिम सुनवाई पूरी हुई।March 21, 2013: संजय को टाडा कोर्ट द्वारा दी गयी 6 साल की सजा को कम कर उसे 5 साल कर दिया गया और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते के भीतर टाडा कोर्ट में सरेंडर होने का आदेश दिया।April 18, 2013: संजय दत्त के कोर्ट में सरेंडर करने का दिन, चार हफ्ते की मिली राहत।May 10,2013: संजय दत्त की पुनर्विचार याचिका खारिज।