हमारे देश में मातारानी के कई मंदिर हैं जो अपनी विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं। माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा अनोखा मंदिर लेकर आए हैं जहाँ आपको अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए चोरी करनी पड़ती हैं। हम बात कर रहे हैं रुड़की में स्थित सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी के मंदिर के बारे में। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

रुड़की के चुड़ियाला गांव में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी का एक चमत्कारी मंदिर है, जहां नवरात्र के मौके पर खासकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसी मान्यता है कि यहां सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। लेकिन लोक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा तभी संभव है जब आप चोरी करते हैं।

शिव जिस समय माता सती के मृत शरीर को उठाकर ले जा रहे थेउसी समय माता सती का चूड़ा इस घनघोर जंगल में गिर गया था। जिसके बाद यहां पर माता की पिंडी स्थापित होने के साथ ही भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 1805 में लंढौरा रियासत के राजा द्वारा कराया गया है।

ऐसे कहा जाता है कि एक बार राजा को शिकार के दौरान जंगल में माता के पिंडी के दर्शन हुए। उस राजा का कोई पुत्र नहीं था, तो राजा ने माता से पुत्र-प्राप्ति का वरदान मांगा और उसकी मुराद पूरी हुई। इसी से राजा ने मंदिर का निर्माण करवाया।